/financial-express-hindi/media/post_banners/mCVERWzprvUHtUgZC92B.jpg)
सियाम के मुताबिक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अलावा चिप की किल्लत से पिछले महीने गाड़ियों की थोक बिक्री प्रभावित हुई. (Image- Pixabay)
Auto Sales: चिप की किल्लत के चलते पिछले महीने जनवरी 2022 में ऑटो सेक्टर की बिक्री प्रभावित रही. इस किल्लत के चलते सड़कों पर ही नहीं, बल्कि कारखानों से डीलर्स के पास भी कम गाड़ियां पहुंची. ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सियाम (SIAM) के मुताबिक जनवरी में यात्री गाड़ियों की थोक बिक्री (होलसेल) 8 फीसदी गिर गई. आज (11 फरवरी 2022) जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने 2,54,287 यात्री गाड़ियों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल के समान महीने में 2,76,554 यात्री गाड़ियां कारखानों से निकलकर डीलर्स के पास पहुंची थीं. वहीं दूसरी तरफ कुल यात्री वाहन निर्यात 9.6 फीसदी बढ़कर 40,787 यूनिट हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 37,187 यूनिट था.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की भी बिक्री पिछले महीने घटी थी और हुंडई मोटर इंडिया का भी कारोबार चिप की किल्लत से प्रभावित हुआ था. सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स) के जीएम राजेश मेनन के मुताबिक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अलावा चिप की किल्लत से पिछले महीने गाड़ियों की थोक बिक्री प्रभावित हुई.
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री बढ़ी
कारों की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर जनवरी में 1,53,244 यूनिट्स से गिरकर 1,26,693 यूनिट्स और वैन की थोक बिक्री 11,816 यूनिट्स से घटकर 10,632 यूनिट्स रह गई. हालांकि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री बढ़ गई और जनवरी 2021 में 1,11,494 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जनवरी में 1,16,962 गाड़ियां डीलर्स के पास पहुंचीं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की बात करें तो इसकी थोक बिक्री 1,39,002 यूनिट्स से घटकर 1,28,924 रह गई. हुंडई मोटर इंडिया की भी थोक बिक्री 52,005 यूनिट्स से घटकर 44,022 यूनिट्स रह गई. पिछले महीने कुल 14,06,672 गाड़ियां डीलर्स के पास पहुंचीं जबकि एक साल पहले 17,33,276 यूनिट्स कारखानों से निकलकर डीलर्स के पास पहुंची थी.
दोपहिया और तिपहिया की भी थोक बिक्री में गिरावट
ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सियाम के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की भी थोक बिक्री में गिरावट आई. इस साल 2022 के पहले महीने में महज 11,28,293 गाड़ियां ही डीलर्स के पास पहुंचीं जो पिछले साल जनवरी 2021 में 14,29,928 यूनिट्स की थोक बिक्री के मुकाबले 21 फीसदी कम है. इसी प्रकार तिपहिया गाड़ियों की थोक बिक्री 26,794 यूनिट्स से घटकर 24,091 यूनिट्स रह गई.