scorecardresearch

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की जोरदार डिमांड, 92% बढ़ी बिक्री, किस सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन?

मांग में मजबूती के चलते देश में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़ी है. सितंबर महीने में 3,07,389 पैसेंजर व्हीकल बिके हैं.

मांग में मजबूती के चलते देश में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़ी है. सितंबर महीने में 3,07,389 पैसेंजर व्हीकल बिके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Passenger vehicle wholesales surge 92 pc

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मांग में मजबूती के चलते देश में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़ी है. पिछले महीने यानी सितंबर महीने में 3,07,389 पैसेंजर व्हीकल बिके हैं. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी दी. SIAM ने बताया कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते बिक्री में यह उछाल आया है. पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर 2021 में 1,60,212 पैसेंजर व्हीकल डीलरों को आपूर्ति कराई गई थी.

2022 Keeway SR 125 बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.19 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

अलग-अलग सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन

Advertisment
  • SIAM के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर, 2022 में 13 प्रतिशत बढ़कर 17,35,199 यूनिट हो गई. सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 15,37,604 था.
  • वहीं इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 11,14,667 यूनिट हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,48,161 मोटरसाइकिल बिके थे.
  • पिछले महीने स्कूटर की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 5,72,919 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले सितंबर महीने में 5,27,779 स्कूटर बिके थे.

HCL vs Wipro: नतीजों के बाद एचसीएल चढ़ा, लेकिन विप्रो में गिरावट, मुनाफे के लिए कौन सा शेयर खरीदें

तिमाही आधार पर 38 फीसदी बढ़ी बिक्री

मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 10,26,309 इकाई पर पहुंच गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 7,41,442 था. सभी कैटेगरी में कुल बिक्री बढ़कर 60,52,628 यूनिट हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 51,15,112 था.

(इनपुट-पीटीआई)

Passenger Vehicle Sales Passenger Vehicles Auto Industry Festival Season