scorecardresearch

Auto Sales: कार, मोटरसाइकिल की बढ़ रही है डिमांड, नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28% बढ़ी- SIAM

PV Wholesale: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई है.

PV Wholesale: यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Domestic automobile industry scaling up efforts to enhance localisation of electric components

Passenger Vehicles Sales: यात्री वाहनों की थोक बिक्री में तेजी आने लगी है. देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई है. व्‍हीकल बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. SIAM का कहना है कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह ग्रोथ देखी गई है.

BSE ने 148 दिनों में जोड़े 1 करोड़ निवेशक, 12 करोड़ हो गए अकाउंट, महाराष्‍ट्र में गुजरात से दोगुने यूजर्स

कार की तेज डिमांड

Advertisment

नवंबर, 2021 में डीलरों को 2,15,626 यात्री वाहनों की सप्‍लाई करायी गयी थी. वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 फीसदी बढ़कर 1,38,780 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 यूनिट रही थी. इसी तरह, यात्री कारों की सप्‍लाई भी इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 1,30,142 यूनिट हो गई. नवंबर 2021 में 1,00,906 यात्री कारों की सप्‍लाई हुई थी.

2022 Top Gainers: इस साल ये 64 शेयर साबित हुए बाजार के सूरमा, 100% से 336% तक मिला रिटर्न, ये है लिस्‍ट

वैन की बिक्री घटी, टू व्‍हीलर्स की बढ़ी

हालांकि वैन की बिक्री पिछले महीने घटकर 7,309 यूनिट रह गई. नवंबर 2021 में 9,629 वैन बिकी थीं. पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 12,36,190 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 यूनिट थी. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 यूनिट हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 यूनिट थी. इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री बढ़कर 4,12,832 यूनिट और कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 45,664 यूनिट हो गई.

नवंबर तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता और व्यावसायिक धारणा के सकारात्मक रहने का पता पिछले महीने की बिक्री से चलता है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छी रही है. वहीं सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन सेग्‍मेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है.

Auto Sales Passenger Vehicle Sales