scorecardresearch

PV Sales: यात्री वाहनों की होलसेल बिक्री 4% बढ़ी, 1 महीने में 334130 यूनिट की हुई सप्लाई

Passenger Vehicles Demand: यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Passenger Vehicles Demand: यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Auto Sales Updates

Auto Sales: यात्री वाहन खंड में नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3.34 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई. (file image)

PV Sales Data: यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री (passenger-vehicle-sales) में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 यूनिट हो गई. यह नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है. पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 यूनिट की आपूर्ति (auto-sales) की गई थी.

दोपहिया वाहनों की भी बढ़ी डिमांड

दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 31 फीसदी बढ़कर 16,23,399 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में 12,36,282 यूनिट थी. इसी तरह तिपहिया वाहनों की आपूर्ति भी पिछले महीने 31 फीसदी बढ़कर 59,738 यूनिट हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 45,664 यूनिट थी. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में समाप्त त्योहारी सीजन में मोटर वाहन उद्योग के सभी सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. 

इकोनॉमिक ग्रोथ से इंडस्ट्री को सपोर्ट 

Advertisment

उन्होंने कहा कि मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ के समर्थन से मोटर वाहन इंडस्ट्री साल 2023 को उच्च स्तर पर खत्म करने के लिए आशावादी है और उम्मीद करता है कि यह ट्रेंड 2024 तक जारी रहेगी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन खंड में नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3.34 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई. यह अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री है.

उन्होंने कहा कि नवंबर में तिपहिया वाहनों की आपूर्ति नवंबर 2017 के अभी तक के उच्चतम स्तर से मामूली रूप से कम रही. इसी तरह पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी नवंबर 2018 के उच्चतम स्तर से मामूली कम थी.

Auto Sales PV Sales SIAM Passenger Vehicle Sales