scorecardresearch

Piaggio का फेस्टिव ऑफर; वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर्स पर 10,000 रु तक के फायदे

ऑफर का फायदा 16 नवंबर तक लिया जा सकता है.

ऑफर का फायदा 16 नवंबर तक लिया जा सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Piaggio announces benefits of up to 10000 rupee on Vespa, Aprilia scooter range, piaggio festive offer

यह कंपनी के फेस्टिव सेल्स ऑफर का हिस्सा है.

इटली की कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने अपने वेस्पा (Vespa) व अप्रीलिया (Aprilia) रेंज स्कूटर्स की खरीद पर 10000 रुपये तक के फायदों का एलान किया है. यह कंपनी के फेस्टिव सेल्स ऑफर का हिस्सा है. पियाजियो ने बयान में कहा कि यह पेशकश फ्री इंश्योरेंस, ऑनलाइन बुकिंग बे​निफिट्स और कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज के रूप में की जा रही है. ऑफर का फायदा 16 नवंबर तक लिया जा सकता है.

कंपनी ने कहा है कि फायदों को भारत में मौजूद किसी भी डीलरशिप से हासिल किया जा सकता है. 10000 रुपये तक के फायदों में 7000 रुपये तक का इंश्योरेंस बेनिफिट, 4000 रुपये कीमत तक की कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज और 2000 रुपये का ई-कॉमर्स बुकिंग बेनिफिट शामिल है.

पहली साल फ्री सर्विस का भी लाभ

Advertisment

बयान में यह भी कहा गया कि इस बार दशहरा व दिवाली पर ग्राहक स्कूटर खरीद के बाद पहली साल के लिए फ्री सर्विस और 5 साल की वॉरंटी का फायदा ले सकते हैं,​ जिसमें 2 साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंस भी शामिल है. Piaggio इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्राफी के मुताबिक, हम इस दशहरा व दिवाली पर वेस्पा व अप्रीलिया रेंज स्कूटर्स पर अपने ग्राहकों के लिए यूनीक फेस्टिव ऑफर्स लेकर आए हैं. हमारे ऑफर्स का मकसद ग्राहकों को परेशानी रहित खरीद व ओनरशिप एक्सपीरियंस देना है.

Honda का ‘सुपर 6 ऑफर’: बाइक या स्कूटर खरीदने पर 5000 रु तक कैशबैक, सस्ता और आसान लोन

वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर रेंज

भारत में वेस्पा स्कूटर रेंज में Urban Club, Notte, ZX, SXL 150, VXL 150, Vespa SXL, Vespa VXL, Elegante 150. Racing 60s स्कूटर उपलब्ध हैं. वहीं अप्रीलिया स्कूटर रेंज में SR 150 Race, SR 160, Storm 125, SR 125 की बिक्री होती है.

Piaggio Vespa