/financial-express-hindi/media/post_banners/L4TqpkvtmGGT2OJLqi0i.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tnK6kMjbPBqIOY94GRil.jpg)
ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो (Piaggio) ऑटो एक्सपो 2020 में अपने टू-व्हीलर के नए मॉडल लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कई नए मॉडल उतारेगी. अभी कंपनी का फोकस BS-VI मॉडल उतारने पर है. बता दें, पियाजियो ने हाल ही में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर आपे ई-सिटी (Ape E-City) लॉन्च कर भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में कदम रखा है.
पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, चैनल मैनेजमेंट व बिजनेस डेवलपमेंट) मालिंद कपूर ने Financial Express Online Hindi को बताया कि टू-व्हीलर के मामले में ऑटो एक्सपो 2020 में नई घोषणाएं की जा सकती हैं. अगले साल की सबसे बड़ी चुनौती BS-VI है. लिहाजा कंपनी BS-VI मॉडल्स पेश करने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा पियाजियो स्वैपेबल के साथ फिक्स्ड बैटरी में भी EV की पूरी रेंज नए वित्त वर्ष में पेश करेगी.
बजट 2020 से कंपनी को उम्मीदें
मालिंद कपूर का कहना है कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोत्साहित करने की दिशा में काफी काम कर रही है. राज्य सरकारें भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही हैं. बजट 2020 से उम्मीदों के बारे में कपूर का कहना है कि सरकार फेम (FAME) के तहत स्वैपेबल बैटरी को भी लाए. इसके तहत जो सब्सिडी फिक्स्ड बैटरी को मिल रही है, वह स्वैपेबल बैटरी को भी दी जाए. इससे बैटरी व्हीकल चलाने वालों को फायदा मिलेगा.
ई-ऑटो की बढ़ेगी डिमांड
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xCeyk0l7Af71kEvvEvde.jpg)
कपूर ने कहा कि भारत में थ्री व्हीलर ऑटो की डिमांड बेहद ज्यादा है. हर साल 6 लाख से ज्यादा ऑटो बिकते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि यह अपने आप में बहुत बड़ा मार्केट है. हमें उम्मीद है कि ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर दोनों की अच्छी डिमांड रहेगी.
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पार्टनरशिप
कपूर ने बताया कि पियाजियो चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मोबिलिटी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप की ओर से भी स्वैपेबल बैटरी के लिए स्वैप स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी का कहना है कि जिस शहर में हम अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेंगे, उससे पहले वहां पर्याप्त स्वैप स्टेशन सुनिश्चित करेंगे.
बता दें, पियाजियो की महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. इस प्लांट की क्षमता 3.80 कमर्शियल व्हीकल सालाना है. कंपनी की योजना फिलहाल इस प्लांट का विस्तार करने पर ही है. कंपनी ने 'आपे ई सिटी' की बिक्री चंडीगढ़ में शुरू कर दी है. जल्द ही इसे अमृतसर और केरल के कालीकट में उतारा जाएगा. दिल्ली व अन्य मेट्रो शहरों में इसे पेश करने के लिए कंपनी ईवी पॉलिसी का इंतजार कर रही है.