scorecardresearch

PMV इलेक्ट्रिक ने EaS-E माइक्रो-कार से हटाया पर्दा, क्या है इसमें खास? चेक करें बुकिंग समेत अन्य डिटेल

PMV Electric ने इस नई माइक्रोकार के लिए तीन अलग-अलग रेंज ऑप्शन का दावा किया है. इसे 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज में पेश किया गया है.

PMV Electric ने इस नई माइक्रोकार के लिए तीन अलग-अलग रेंज ऑप्शन का दावा किया है. इसे 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज में पेश किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PMV Electric

PMV इलेक्ट्रिक ने 'पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल' सेगमेंट के तहत अपनी नई माइक्रोकार से पर्दा हटा दिया है.

EaS-E Electric Microcar: मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक ने 'पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल' सेगमेंट के तहत अपनी नई माइक्रोकार से पर्दा हटा दिया है. नई हाई-टेक EaS-E इलेक्ट्रिक माइक्रोकार को 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी ने इस नई माइक्रोकार के लिए तीन अलग-अलग रेंज ऑप्शन का दावा किया है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज शामिल हैं. इस नई माइक्रोकार में एक बच्चा और दो वयस्क आसानी से सफर कर सकते हैं.

New Fund Offer: ICICI प्रूडेंशियल का नया फंड लॉन्च, फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों पर है फोकस, चेक करें डिटेल

टॉप स्पीड और फीचर्स

Advertisment

EaS-E माइक्रोकार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है और यह 5 सेकंड के अंदर 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा, 4G इनेबल इलेक्ट्रिक कनेक्टेड व्हीकल में फीट-फ्री ड्राइविंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिमोट कनेक्टिविटी और डायग्नोस्टिक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑनबोर्ड नेविगेशन के लिए ईएएस-ई मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस माइक्रोकार को ऑनबोर्ड चार्जर से लगभग 3-4 घंटे में किसी भी 15A आउटलेट से पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

Bikaji Foods International Listing: बीकाजी फूड्स के निवेशकों को लिस्टिंग पर 7% मुनाफा, शेयर में बने रहें या बेच दें? एक्सपर्ट्स की राय

कंपनी का बयान और बुकिंग डिटेल

कंपनी के फाउंडर और CEO कल्पित पटेल ने कहा, "इस प्रोडक्ट ने एसयूवी, सेडान और हैचबैक कैटेगरी के साथ भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV) नामक एक नई कैटेगरी बनाने का काम किया है. हम जल्द ही प्रोडक्शन शुरू करेंगे.” कंपनी ने इस EV के लिए 2,000 रुपये की टोकन राशि रखी है. आप इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी को इस माइक्रोकार के लिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से पहले ही 6 हजार ऑर्डर मिल चुके हैं. बयान में कहा गया है कि इसकी डिलीवरी 2023 के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है.

(Article: Yash Sharma)

Electric Cars Auto Industry Electric Vehicles