scorecardresearch

भारत में भी जल्द आ सकता है ‘पोर्शे अप्रूव्ड’, सेकंड हैंड कार मार्केट में उतरने की तैयारी में कंपनी

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे उन्हें देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे उन्हें देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Porsche Approved brand, Looking to make a foray into pre-owned car business in India, Porsche

Porsche Approved brand, Looking to make a foray into pre-owned car business in India, Porsche

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्शे (Porsche) आने वाले समय में घरेलू बाजार में पुरानी कारों (सेकंड हैंड) के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे उन्हें देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी अभी घरेलू बाजार में 718, 911, मैकान और केयेन जैसी लग्जरी स्पोर्ट्स कारें और एसयूवी बेचती है. इन गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपये से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं.

Advertisment

पॉर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा, ‘‘हम पुरानी कारों के कारोबार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. भारत में हमारी 3,500 से अधिक कारें हैं. यह एक बड़ी संख्या है. हम इस्तेमाल की जा चुकी कारों के व्यवसाय के लिए सही प्रारूप तलाश रहे हैं.’’ कंपनी वैश्विक स्तर पर ‘पोर्शे अप्रूव्ड’ ब्रांड नाम से पुरानी कारें बेचती है.

पुरानी पोर्शे कारों पर ​9 साल की वारंटी

उन्होंने कहा कि कंपनी की घरेलू बाजार में मध्यम अवधि में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना है. उन्होंने कहा कि कंपनी पुरानी कारों पर नौ साल की वारंटी देती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता का भरोसा मिलता है.

Hyundai खाली कर रही है स्टॉक; CRETA, GRAND i10 NIOS जैसी कारों पर हैं 2.5 लाख रु तक के फायदे

2020 में भी अच्छी बिक्री की उम्मीद

वर्ष 2020 में बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस समय सटीक संख्या बताना कठिन है, लेकिन हम 2019 की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. आगे कहा, ‘‘वर्ष 2018 में हमने 348 कारें बेचीं और बीता साल ऑटो उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने 350 कारें बेचने में कामयाबी पाई. हम बीते साल से काफी खुश हैं और उम्मीद है कि इस साल ये रफ्तार बनी रहेगी...मुझे लगता है कि 2020 भी 2019 की तरह ही रहेगा.’’

Porsche