scorecardresearch

हुंडई-किया ने मिलकर किया मारुति सुजुकी को ओवरटेक, बिक्री के मामले में पहली बार आगे

यूटिलिटी वेहिकल्स सेगमेंट में मारुति हुंडई-किया से काफी पिछड़ गई है. मई में हुंडई मोटर्स ने यूटिलिटी वेहिकल्स की 6,355 यूनिट्स बेची. लेकिन हुंडई मोटर्स और किया मोटर्स की संयुक्त बिक्री 23, 417 यूनिट्स रही

यूटिलिटी वेहिकल्स सेगमेंट में मारुति हुंडई-किया से काफी पिछड़ गई है. मई में हुंडई मोटर्स ने यूटिलिटी वेहिकल्स की 6,355 यूनिट्स बेची. लेकिन हुंडई मोटर्स और किया मोटर्स की संयुक्त बिक्री 23, 417 यूनिट्स रही

author-image
FE Online
एडिट
New Update
हुंडई-किया ने मिलकर किया मारुति सुजुकी को ओवरटेक, बिक्री के मामले में पहली बार आगे

कारों की बिक्री के मामले में पहली बार मार्केट लीडर कंपनी मारुति सुजुकी पिछड़ गई है. मई में यूटिलिटी वेहिकल्स की बिक्री के दम पर हुंडई और किया मोटर्स ने इसे पछाड़ दिया. किया मोटर्स हुंडई समूह की ही कंपनी है. मई में घरेलू मार्केट में मारुति सुजुकी ने 32,903 कारों की बिक्री की. लेकिन हुंडई और किया ने मिलकर 36,051 यूनिट्स बेच डाली. यूटिलिटी वेहिकल्स सेगमेंट में मारुति इन दोनों से काफी पिछड़ गई है. मई में हुंडई मोटर्स ने यूटिलिटी वेहिकल्स की 6,355 यूनिट्स बेची. लेकिन हुंडई मोटर्स और किया मोटर्स की संयुक्त बिक्री 23, 417 यूनिट्स रही.

यूटिलिटी व्हेकिल सेगमेंट में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा काफी पीछे

अप्रैल, 2021 में यूटिलिटी वेहिकल्स सेगमेंट में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 23 फीसदी थी. हुंडई मोटर्स की हिस्सेदारी 22 और किया मोटर्स की हिस्सेदारी 15 फीसदी रही थी . दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 37 फीसदी थी और इन्होंने 39,937 यूटिलिटी वेहिकल्स बेचे थे. हुंडई और किया के आगे निकलने से इस सेगमेंट में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और पीछे चली गई हैं. वॉल्यूम के मामले में टोयोटा की इनोवा काफी पीछे चली गई है. विश्लेषकों का कहना है कि हुंडई और किया ने भले ही मारुति सुजुकी को पछाड़ दिया हो लेकिन दोनों एक ही सेगमेंट में एक दूसरे की कंपीटिटर बन गई हैं.

Advertisment

Auto Sales: मई में सभी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट, कोविड-19 की दूसरी लहर वजह

क्या हुंडई-किया बरकरार रख पाएंगीं ये बढ़त?

अप्रैल में यूटिलिटी वेहिकल्स सेगमेंट में बिकने वाली हर तीन कारों में से एक हुंडई या किया की थी. 2020-21 के दौरान देश में इस सेगमेंट की दस लाख कारें बिकी थी. देश के कार बाजार को रफ्तार देने में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा योगदान है. मई में कई ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन बंद रहे हैं. लेकिन इस बीच हुंडई और किया ने कारों की बिक्री की मामले में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी से बढ़त ले ली. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि लॉकडाउन के बाद जब सभी कंपनियों के प्रोडक्शन तेज हो जाएंगे तो हुंडई और किया यह बढ़त बरकरार रख पाएंगी कि नहीं.

(स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस) 

Hyundai India