scorecardresearch

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में क्या है खास? 5 ऐसी खूबियां जो इस कार को बनाती है शानदार

नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 39.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 39.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pravaig Defy electric SUV

बेंगलुरु स्थित EV स्टार्ट-अप कंपनी Pravaig ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की है.

Pravaig Defy electric SUV: बेंगलुरु स्थित EV स्टार्ट-अप कंपनी Pravaig ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की है. इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन में अभी कुछ समय है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है. नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 39.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यहां हमने इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी 5 ऐसी बातों के बारे में बताया हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. आइए जानते हैं नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या खास है.

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास? कीमत से बैटरी और रेंज तक तमाम डिटेल

Pravaig Defy: डिजाइन और कलर ऑप्शन

Advertisment
publive-image

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार दिखने में शानदार है. यह वर्तमान में भारत में बिक्री पर मौजूद किसी भी अन्य EV से बिल्कुल अलग है. हालांकि यह कार कुछ रेंज रोवर कारों और Pravaig Extinction Mk1 कॉन्सेप्ट सेडान जैसा दिखती है. इसमें एलईडी लाइटिंग समेत बहुत कुछ मिलता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें एंटी फ्लैश व्हाइट, बोर्डो, हल्दी येलो, सियाचिन ब्लू, लिथियम, मून ग्रे, एब्सोल्यूट जीरो, ग्रीन और एम्परर पर्पल शामिल हैं.

Pravaig Defy: रेंज और परफॉर्मेंस

publive-image

नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में 90 kWh बैटरी पैक है और इसमें डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 बीएचपी और 620 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे है. कंपनी के मुताबिक, Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी को 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है.

Pravaig Defy: डायमेंशन और कैपिसिटी

स्पेसिफिकेशनPravaig Defy
लंबाई4940 mm
चौड़ाई1940 mm
ऊंचाई1650 mm
व्हीलबेस3030 mm
बूट स्पेस600 litres

Pravaig Defy: प्लेटफॉर्म और फीचर्स

publive-image

Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के डेडिकेटेड स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें केबिन के अंदर अधिक जगह देने के लिए बैटरी को एसयूवी के सेंटर में रखा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, OTA अपडेट समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के लिए बुकिंग शुरू, लेकिन इन चुनिंदा कस्टमर्स को ही मिलेगा मौका

Pravaig Defy: कीमत समेत अन्य डिटेल

publive-image

नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 39.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए 51,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा. इसकी डिलीवरी 2023 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है. Pravaig Defy का मुकाबला BYD Atto 3, Volvo XC40 Recharge जैसी गाड़ियों से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Cars Auto Industry Electric Vehicles