scorecardresearch

Price Hike Alert: इस महीने ही पूरा कर लें अपनी कार का सपना, अगले महीने से Tata समेत इन कंपनियों की कारें हो जाएंगी महंगी

Price Hike Alert: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने के आखिरी तक खरीद लें क्योंकि अगले महीने अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

Price Hike Alert: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने के आखिरी तक खरीद लें क्योंकि अगले महीने अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Price Hike Alert Tata Motors Honda mulling price hike from next month

बढ़ती लागत के चलते टाटा मोटर्स (Tata Motors), होंडा (Honda) और रेनॉल्ट (Renault) अगले साल की शुरुआत जनवरी 2022 में अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है.

Price Hike Alert: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने के आखिरी तक खरीद लें क्योंकि अगले महीने अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. बढ़ती लागत के चलते टाटा मोटर्स (Tata Motors), होंडा (Honda) और रेनॉल्ट (Renault) अगले साल की शुरुआत जनवरी 2022 में अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है ताकि बढ़ती लागत के असर को कम किया जा सके. इससे पहले देश में सबसे अधिक कारों की बिक्री करने वाली दिग्गज वाहन कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और लग्जरी ऑटो कंपनी ऑडी (Audi) व मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) पहले ही जनवरी 2022 से कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.

Metro Brands IPO: दिग्गज फुटवियर कंपनी का 10 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ ,राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में है हिस्सेदारी

लागत बढ़ने के चलते ऑटो कंपनियां बढ़ाएंगी दाम

Advertisment
  • टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर वेहिकल्स बिजनेस) शैलेश चंद्र ने कहा कि कमोडिटीज व कच्चे माल के भाव और अन्य इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कीमतों में कुछ बढ़ोतरी किया जाना अनिवार्य बन चुका है ताकि बढ़ी हुई लागत के असर को कम किया जा सके. टाटा मोटर्स घरेलू मार्केट में पंच, नेक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है.
  • वहीं दूसरी तरफ होंडा कार्स इंडिया ने भी कहा है कि वह अपनी कारों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कमोडिटी के बढ़ते भाव के चलते लागत में जो बढ़ोतरी हुई है और अब इस बढ़ी हुई लागत के असर को कम कैसे किया जाए, इसे लेकर तैयारी की जा रही है. सिटी और अमेज जैसी कार बनाने वाली इस कंपनी ने इस साल अगस्त 2021 में पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी है.
  • फ्रेंच कंपनी रेनॉल्ट भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और किगेर जैसे मॉडल की गाड़ियां बेचती हैं. अब कंपनी ने कहा हैं कि बढ़ती लागत के चलते अगले साल जनवरी 2022 से उसकी कारों की बिक्री बढ़े हुए दामों पर होगी.

RateGain IPO: रेटगेन के आईपीओ में पैसे लगाना चाहिए या नहीं? निवेश को लेकर जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मारुति, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज पहले ही कर चुकी हैं ऐलान

मारुति अगले साल जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है. हालांकि यह बढ़ोतरी मॉडल पर निर्भर करेगी. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज अधिक फीचर और बढ़ती लागत के चलते कुछ मॉडल पर 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ ऑडी की भी कारें अगले साल जनवरी 2022 से 3 फीसदी तक महंगी हो सकती है. बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट के चलते ऑडी के सभी मॉडल की कारें महंगी हो सकती हैं.

Honda Cars India Honda Cars Honda India Tata Motors Shares