scorecardresearch

Pure EV ePluto 7G Max ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.14 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर चलेगा 201 किमी

Pure EV का दावा है कि ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 201 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसके लिए देशभर में बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Pure EV का दावा है कि ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 201 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसके लिए देशभर में बुकिंग शुरू हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pure EV ePluto 7G Max launched

Pure EV ePluto 7G Max launched: खरीदारों को इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन में कराई जाएगी.

Pure EV ePluto 7G Max Launched: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने भारतीय बाजार में एक नया ई-स्कूटर- ePluto 7G Max लॉन्च किया. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.14 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ePluto 7G Max ई-स्कूटर 201 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. नए स्कूटर में हिलस्टार्ट असिस्ट (HillStart Assist), डाउनहिल असिस्ट (Downhill Assist), कोस्टिंग रीजेन (Coasting Regen) और रिवर्स मोड (everse Mode) जैसे तमाम फीचर मिलते हैं.

बुकिंग शुरू, फेस्टिव सीजन में होगी डिलीवरी

प्योर ईवी का लेटेस्ट ई-स्कूटर 4 कलर विकल्प- मैट ब्लैक (Matte Black), रेड (Red), ग्रे (Grey) और व्हाइट (White) में उपलब्ध है. नए ePluto 7G Max ई-स्कूटर के लिए देशभर में बुकिंग शुरू हो चुकी है. खरीदारों को इसकी डिलवरी फेस्टिव सीजन में कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है.

Advertisment

Also Read: ब्रेंट क्रूड टूटकर 85 डॉलर के करीब, आज 6 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के रेट कहां बदले

नए ई-स्कूटर में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन

प्योर ईवी के लेटेस्ट ईवी में 3.5kWh कैपेसिटी की बैटरी (AIS-156 सर्टिफाइड) लगी है. इसमें स्मार्ट BMS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिए गए हैं. पावर जनरेशन के लिए 2.4 KW कैपेसिटी का पावरट्रेन मिलता है. इसमें CAN-आधारित चार्जर है. बात करें ड्राइविंग मोड की तो ePluto 7G Max ईवी में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं. ePluto 7G MAX ई-स्कूटर में सात अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और तमाम सेंसर जोड़े गए हैं, जो भविष्य में किसी भी OTA फर्मवेयर अपडेट से गुजरने की फैसिलिटी के साथ-साथ स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर प्रोसेसिंग देता है.

Pureev Electric Scooters