scorecardresearch

PURE EV ePluto 7G Pro: बाजार में आया नया ई-स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 150 किमी, कीमत 95000 रुपये से कम

PURE EV ePluto 7G Pro की कीमत देश में 94,999 रुपये से शुरू है. इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. बाजार में यह ई-स्कूटर 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

PURE EV ePluto 7G Pro की कीमत देश में 94,999 रुपये से शुरू है. इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. बाजार में यह ई-स्कूटर 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PURE-EV-ePluto-7G-Pro

PURE EV ePluto 7G Pro ई-स्कूटर की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

PURE EV ePluto 7G Pro Launched at Rs 94999: टू-व्हीलर बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी PURE EV ने भारतीय बाजार में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. कंपनी के नए ई-स्कूटर PURE EV ePluto 7G Pro की एक्स-शोरूम कीमत देश में 94,999 रुपये से शुरू है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जारी है. ग्राहक देश के किसी भी PURE EV डीलरशिप से इस ई-स्कूटर के लिए आर्डर दे सकते हैं. मई 2023 के अंत तक लेटेस्ट ईवी की डिलीवरी की शुरू होगी.

PURE EV ePluto 7G Pro: डिजाइन और फीचर्स

लेटेस्ट PURE EV ePluto 7G ई-स्कूटर को रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है. मतलब ये कि डिजाइन के मामले में यह स्कूटर काफी हद तक पुराने जमाने के स्कूटर के जैसा है. इसमें सर्कुलर LED DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है. कंपनी अपना यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 3 कलर वेरिएंट- मैट ब्लैक (Matte Black), ग्रे (Grey) और व्हाइट (White) में पेश करेगा.

Advertisment

Kia Seltos से Hyundai Creta तक, बाजार में जल्द आने वाली हैं इन टॉप 5 SUV गाड़ियों की फेसलिफ्ट

PURE EV ePluto 7G Pro: बैटरी और रेंज

PURE EV के नए ePluto 7G को AIS 156 सर्टिफाइड 3.0 kWh बैटरी लगी है. साथ ही इस लेटेस्ट ई-स्कूटर में 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 से 150 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा. इस ईवी का रेंज ड्राइवर द्वारा चुने गए मोड के आधार पर होगा. PURE EV के नए इलेक्ट्रिक स्कूटरमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं.

PURE EV ePluto 7G Pro
PURE EV का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G Pro देश में लॉन्च. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

नए ई-स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर PURE EV के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा (Rohit Vadera) ने कहा कि कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले 7G मॉडल का यह अपग्रेडेड वर्जन है. इस दौरान उन्होंने PURE EV ePluto 7G Pro को कंपनी के इनोवेशन, स्टेबिलिटी और एक्सीलेंस का अथक प्रयास का नतीजा बताया. सीईओ रोहित वडेरा ने कहा कि लंबी रेंज की तलाश कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि ePluto 7G Pro ई-स्कूटर के लॉन्च होने से पहले 5000 से अधिक लोगों ने इसके बारे में जानना चाहा. उम्मीद है कि लॉन्च के बाद एक महीने के भीतर ईवी के लिए 2000 से अधिक आर्डर मिलेंगे.

(Article : Shakti Nath Jha)

Pureev Electric Scooters