scorecardresearch

Quantum Energy ने Bziness के नए वैरिएंट को किया लॉन्च, फुल चार्ज पर 150 KM का रेंज, चेक करें प्राइज समेत सभी डिटेल्स

Quantum Energy launched new variant of Quantum Bziness: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन, डिवेलपमेंट और बिक्री में विशेषज्ञता रखने वाली एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) ने क्वांटम बीज़नेस (Quantum Bziness) का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. यह कॉमर्शियल डिलीवरी के लिए एक आदर्श ई-स्कूटर है.

Quantum Energy launched new variant of Quantum Bziness: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन, डिवेलपमेंट और बिक्री में विशेषज्ञता रखने वाली एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) ने क्वांटम बीज़नेस (Quantum Bziness) का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. यह कॉमर्शियल डिलीवरी के लिए एक आदर्श ई-स्कूटर है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
a

Quantum Energy launched new variant of Quantum Bziness: Quantum Bziness स्कूटर की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है.

Quantum Energy launched new variant of Quantum Bziness: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन, डिवेलपमेंट और बिक्री में विशेषज्ञता रखने वाली एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) ने क्वांटम बीज़नेस (Quantum Bziness) का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. यह कमर्शियल डिलीवरी के लिए एक आदर्श ई-स्कूटर है. Quantum Bziness स्कूटर की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) और कुछ एनबीएफसी (NBFC) जैसे प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है ताकि यह फ्लीट ऑपरेटरों और लास्ट माइल डिलीवरी कंपनियों के लिए आकर्षक हो.

फूल चार्ज पर 130 किलोमीटर का रेंज

आकर्षक दिखने वाले आधुनिक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर को, 1200W के हाई परफॉर्मेंस मोटर द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है और यह 55 कि.मी. प्रति घंटे की गति देती है. यह आसानी से 8 सेकंड में 0 से 40 कि.मी. प्रति घंटे तक गति बढ़ा सकता है. क्वांटम बीज़नेस (Quantum Bziness) इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक फुल बैटरी चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकता है, जो इसे कई कमर्शियल उपयोगों के लिए आदर्श बना रहा है.

Advertisment

Mahindra Scorpio-N Price Hiked: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N के 56,000 रुपये तक बढ़ाए दाम, नई और पुरानी गाड़ियों की प्राइस लिस्ट

कंपनी का क्या है कहना?

इस EV की कई खूबियां हैं. इसमें रिमोट लॉक- अनलॉक; एंटी - थेफ़्ट अलार्म, यूएसबी (USB) चार्जर डिस्क ब्रेक, एलसीडी (LCD) डिस्प्ले के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है. लॉन्च पर बोलते हुए, क्वांटम एनर्जी के निदेशक चेताना चुक्कपल्ली ने कहा, "भारत में, दोपहिया वाहनों की सवारी करने वाले व्यक्तियों का एक बड़ा वर्ग परिवहन के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए भी इसे खरीदता है. कई लोग इससे अपना व्यवसाय भी चलाते हैं. बाजार के अभाव को पहचानते हुए, हम क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) में अपने ई - स्कूटर के जरिये नया बेंचमार्क स्थापित करने का इरादा रखते हैं. हमने बीजनेस (Bziness) को कम लागत पर लॉन्च किया. हमें विश्वास है कि इस दोपहिया वाहन जैसे हमारे प्रोडक्ट को बाजार में सराहा जाएगा."

क्वांटम ऊर्जा (Quantum Energy) के बारे में

क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) एक ऐसा इलेक्ट्रिक टू - व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फर्म है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग हैदराबाद में एक अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र में करता है. क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) को कुसलवा (Kusalava) समूह द्वारा समर्थित किया गया है. यह एक ऐसा फर्म है, जो पिछले 60 वर्षों से ऑटोमोटिव व्यवसाय में है.

Electric Vehicles