scorecardresearch

EV स्टार्टअप Dispatch का पहला ई-स्कूटर 2023 में होगा लॉन्च, जानिए इसमें क्या होगा खास

EV स्टार्टअप कंपनी Dispatch ने बताया कि कंपनी लगभग एक साल से इस ई-स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है.

EV स्टार्टअप कंपनी Dispatch ने बताया कि कंपनी लगभग एक साल से इस ई-स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
e-scooter by Dispatch to be launched in 2023

डिस्पैच (Dispatch) ने एलान किया है कि वह साल 2023 की पहली तिमाही तक अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी.

Dispatch E-Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी डिस्पैच (Dispatch) ने एलान किया है कि वह साल 2023 की पहली तिमाही तक अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी. इस स्कूटर को भारत में बनाया जाएगा, लेकिन इसे दुनिया की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाएगा. यह एक मॉड्यूलर स्कूटर होगा, जिसे ड्राइव करने वाला शख्स अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकेगा. डिस्पैच ई-स्कूटर को कमर्शियल एप्लीकेशन्स को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और कंपनी का यह भी दावा है कि उनका प्रोडक्ट ज्यादा भरोसामंद और बेहतर होगा.

Maruti की गाड़ियों के लिए आसानी से मिलेगा लोन, इंडियन बैंक से साझेदारी जानिए कैसे है आपके लिए फायदेमंद

Advertisment
publive-image

डिस्पैच ने मैकेनिकल पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और पावरट्रेन कंपोनेंट्स सहित सभी अहम कंपोनेंट्स के लिए टीयर -1 सप्लाई चेन हासिल की है. कंपनी लगभग एक साल से इस ई-स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है. कंपनी ने अपने ई-स्कूटर के लिए प्रति वर्ष 60 लाख यूनिट तक की स्थापित क्षमता के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर में से एक के साथ साझेदारी की है. इसे कमर्शियल इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा. कंपनी की योजना मौजूदा प्रोडक्ट्स की तुलना में बाजार में एक बेहतर स्कूटर लॉन्च करने की है.

Tesla भारत आकर बनाए इलेक्ट्रिक व्हीकल, चीन से आयात करना हमारे हित में नहीं – गडकरी

कंपनी ने क्या कहा

डिस्पैच व्हीकल्स के को-फाउंडर और CEO, रजित आर्य ने कहा, “बिना एक यूनिफाइड इकोसिस्टम या रिलेवेंट सर्विस के बिना हमारा फ्लीट फिलहाल पर्सनल ओनरशिप के लिए डिजाइन किए गए व्हीकल्स के साथ फंस गया है. यह एक ऐसी समस्या है जो सीधे तौर पर गिग इकॉनमी वर्कर्स और फ्लीट की कमाई, एफिशिएंसी और एक्सपीरियंस को प्रभावित करती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ट्रांजिशन में यह एक बाधा है. डिस्पैच ई-स्कूटर के साथ हम लास्ट माइल मोबिलिटी के लिए फ्लीट डायनमिक्स को बदलने की योजना बना रहे हैं, जिससे यह अधिक लाभदायक हो जाएगा.”

(Article: Aakash Paul)

Dispatch Vehicles Electric Vehicles