/financial-express-hindi/media/post_banners/K3QrqoON4k0NIdRD5y28.jpg)
मारुति सुजुकी ने अभी डिस्काउंट के बारे में ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है बल्कि डीलर सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
Discount on Maruti Suzuki Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीनो अपनी कारों पर ऑफर दे रही है. दीवाली के बाद भी त्योहारी धमाका जारी रहने वाला है यानी कि अगर आपको कार खरीदना है तो मारुति सुजुकी के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी अपनी कारों पर 40 हजार रुपये तक की छूट दे रही है जिसमें कैश बेनेफिटस एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
हालांकि ध्यान रहे कि कंपनी ने अभी इसके बारे में ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है बल्कि डीलर सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. कंपनी सभी मॉडल की गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है लेकिन मारुति सुजुकी सेलेरियो एर्टिगा और एक्सएल6 पर कोई बेनेफिट्स नहीं मिलेगा. नीचे मॉडलवाइज सभी कारों पर डिस्काउंट की जानकारी दी जा रही है.
मारुति सुजुकी एरेना की कारों पर डिस्काउंट
Maruti Suzuki Alto 800
/financial-express-hindi/media/post_attachments/o6bQ7lEhPeHmEi8cSK9a.jpg)
भारत में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती और छोटी कार अल्टो 800 है. इस एंट्री-लेवल हैचबैक पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और नॉन-एसी मॉडल्स के लिए 20 हजार रुपये का कैश बेनेफिट या एसी मॉडल्स के लिए 25 हजार रुपये का कैश बेनेफिट मिल रहा है. हालांकि सीएनजी वैरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा.
Maruti Suzuki S-Presso
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RtSugtmWeKKBIV1uRk7d.jpg)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसमें 25 हजार रुपये का कैश बेनेफिट (सिर्फ पेट्रोल मॉडल्स), 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कैश बेनेफिट पा सकते हैं.
Maruti Suzuki Eeco
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iDkl3NTToottLNGhD5uZ.jpg)
मारुति सुजुकी ईको देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वैन में शुमार है. इस पर खरीददार 5 हजार रुपये तक का कैश बेनेफिट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ईको की खरीद पर 3 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Maruti Suzuki WagonR
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9KbHyPrGJCJSlu3lTsaY.jpg)
मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में वैगनआर शुमार है. इस महीने इस कार पर 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं जोकि सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा इस कार पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Maruti Suzuki Swift
/financial-express-hindi/media/post_attachments/oQblqVVXmB77t18CcCej.jpg)
मारुति सुजुकी की सबसे डायनमिक हैचबैक स्विफ्ट पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसमें 12 हजार रुपये का कैश बेनेफिट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Maruti Suzuki Dzire
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IVq30rIbdxcnx2OmqRpo.jpg)
इस कार पर सात हजार रुपये का कैश बेनेफिट मिल रहा है. इसके अलावा डिजायर पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉरपोरेट बेनेफिट ले सकते हैं. इस प्रकार इस महीने डिजायर की खरीद पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Maruti Suzuki Vitara Brezza
/financial-express-hindi/media/post_attachments/SGw2x2YuPDuzcEIB6W8s.jpg)
ब्रेजा अब सिर्फ पेट्रोल मोटर वाली बिक रही है और इस पर 18 हजार रुपए तक का बेनेफिट्स पा सकते हैं. इसमें 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का कैश बेनेफिट और 3 हजार रुपये का कॉरपोरेट बेनेफिट शामिल है.
मारुति सुजुकी नेक्सा की कारों पर डिस्काउंट
Maruti Suzuki Ignis
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PTPbLuNsEcpOAlQhzYpj.jpg)
मारुति सुजुकी की नेक्सा चेन में सबसे कम बेनेफिट्स आइग्निस पर मिल रहा है. इस कार पर 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा इस कार पर 2500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस प्रकार आइग्निस पर 18 हजार रुपये तक का बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Baleno
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TcYWGQUhoiRT6V4zyetL.jpg)
जापानी कारमेकर की प्रीमियम हैचबैक बलेनो दो ट्रांसमिशन विकल्पों- एमटी और सीवीटी और 1.2 लीटर के मोटर विकल्प में बिक रही है. एमटी पर 10 हजार रुपये तक का कैश बेनेफिट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. सीवीटी पर 10 हजार रुपये का कैश बेनेफिट मिल रहा है लेकिन एक्सचेंज बोनस नहीं मिलेगा. 2500 रुपये का कॉरपोरेट बोनस दोनों प्रकार के विकल्पों पर पा सकते हैं.
Maruti Suzuki Ciaz
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WPS4QAZTNC5zZXR9kryI.jpg)
सियाज पर ग्राहकों को 30 हजार रुपये तक का बेनेफिट्स मिल रहा है. इसमें 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट बेनेफिट शामिल है यानी कि इस पर कैश बेनेफिट नहीं मिलेगा.
Maruti Suzuki S-Cross
/financial-express-hindi/media/post_attachments/c7PrVLKwsZjTiM5ctGJE.jpg)
मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी की एस-क्रॉस की हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर जैसी कारों से टक्कर होती है. एस-क्रॉस पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
(आर्टिकल: मोहित भारद्वाज)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us