/financial-express-hindi/media/post_banners/QmoXgtTF7zfGpwt14AUy.jpg)
New Hero Glamour: नई हीरो ग्लैमर का रिफ्रेश वर्जन भारतीय बाजार में 2 ट्रिम और 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Refreshed Hero Glamour Launched: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में नई ग्लैमर 125cc बाइक लॉन्च किया. जिसकी कीमत 82,348 रुपये से शुरू है. लेटेस्ट हीरो ग्लैमर बाजार में 2 वेरिएंट्स-उपलब्ध है. लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि 125cc सेगमेंट में नई हीरो ग्लैमर 'तकनीकी तौर पर एडवांस' प्रोडक्ट है.
New Hero Glamour: क्या है नया
नई हीरो ग्लैमर में फ्यूल टैंक के दोनों तरफ फ्रंट काउल (front cowl) और श्राउड (shrouds) को बरकरार रखा गया है. बाइक में शामिल की गई नई चेकर धारियां ग्लैमर के स्पोर्टी लुक को निखारती है. कंपनी ने बेहतर आराम देने के लिए सैडल की ऊंचाई भी 8 मिमी कम कर दी है और सीट क्षेत्र बढ़ा दिया है. फीचर्स के लिहाज से देखें तो अपडेटेड हीरो ग्लैमर में लो फ्यूल इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं.इसमें इंटीग्रेटेड USB चार्जर भी दिए गए हैं.
Refreshed Hero Glamour: इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो नई हीरो ग्लैमर में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 125cc इंजन बरकरार रखा गया है. हालांकि अब यह लेटेस्ट एमीशन मानक OBD2 के अनुरूप है. खास बात ये कि नई ग्लैमर अब E20 यानी 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल वाले ईंधन के इस्तेमाल से चलने के सक्षम है. हीरो ग्लैमर में दिया गया इंजन 10.6bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें हीरो की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी नजर आती है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से नई ग्लैमर 63 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
Updated Hero Glamour: वेरिएंट और कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी ग्लैमर की रिफ्रेश वर्जन पेश किया है. 125cc सेगमेंट में लॉन्च की नई ग्लैमर बाजार में दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है. दिल्ली में अपडेटेड हीरो ग्लैमर की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 82,348 रुपये और 86,348 रुपये है. भारतीय बाजार में लेटेस्ट ग्लैमर तीन कलर विकल्पों- कैंडी ब्लेज़िंग रेड (Candy Blazing Red), टेक्नो ब्लू-ब्लैक (Techno Blue-Black) और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक (Sports Red-Black) में उपलब्ध है.
(Article : Rajkamal Narayanan)