scorecardresearch

Renault और Tata Motors की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, 1 लाख रु तक की है छूट

रेनॉ इंडिया (Renault India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अगस्त माह के लिए अपनी कारों पर ऑफर्स की पेशकश कर दी है.

रेनॉ इंडिया (Renault India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अगस्त माह के लिए अपनी कारों पर ऑफर्स की पेशकश कर दी है.

author-image
FE Online
New Update
Renault august offer, tata motors august offer, upto 1 lakh rupee discount on renault and tata motors cars, triber, nexon, kwid, duster, tiago, harrier, tigor

Renault august offer, tata motors august offer, upto 1 lakh rupee discount on renault and tata motors cars, triber, nexon, kwid, duster, tiago, harrier, tigor दोनों कंपनियों के ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है.

रेनॉ इंडिया (Renault India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अगस्त माह के लिए अपनी कारों पर ऑफर्स की पेशकश कर दी है. दोनों कंपनियों के ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है. रेनॉ के ऑफर के तहत अगर कोई EMI पर कार खरीदता है तो वह पहले 4 महीने नो EMI विकल्प का फायदा ले सकता है. इसके अलावा रेनॉ की क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर छूट भी मिल रही है.

Advertisment

रेनॉ क्विड पर केरल, महाराष्ट्र व गुजरात में 40000 रुपये की छूट है. इसके अलावा 7000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. बाकी भारत में क्विड पर 35000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. Renault Kwid के RxL 800cc वेरिएंट को केरल में 3.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. Kwid की एक्स शोरूम कीमतें 2.94 लाख रुपये से शुरू हैं.

Triber व Duster पर कितनी छूट

Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है. केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में इसे 40000 रुपये तक की नकद छूट पर खरीद सकते हैं. साथ में 7000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी है. बाकी भारत में Triber पर 30000 रुपये की नकद छूट मिलेगी और अन्य फायदे समान रहेंगे. Renault Duster पर अगस्त में केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में 80000 रुपये की नकद छूट है. कॉरपोरेट डिस्काउंट 20000 रुपये का है. बाकी भारत में डस्टर को 70000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है.

टाटा की कारों पर फायदे

अगस्त में टाटा मोटर्स की Harrier BS6 पर 1 लाख रुपये तक की छूट है. हैरियर के ऑटोमेटिक मॉडल्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट है. अन्य वेरिएंट पर 80000 रुपये की छूट है. इसमें 25000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट, चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 40000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हैरियर के डार्क एडिशन वेरिएंट पर 60000 रुपये की छूट है, जिसमें कॉरपोरेट व एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.

Nexon, Tiago व Tigor पर क्या पेशकश

टाटा नेक्सॉन पर अगस्त में 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि नेक्सॉन डीजल पर ये दोनों फायदे मिलेंगे, पेट्रोल वेरिएंट पर केवल कॉरपोरेट डिस्काउंट है. टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो पर अगस्त माह में 15000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट है. पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी लागू है. टिगोर पर भी 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है. हालांकि एक्सचेंज बोनस 15000 रुपये का है.

Renault India