scorecardresearch

Renault Car Discounts: रेनॉल्ट की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, बचा सकते हैं 94 हजार रुपये

Renault Car Discounts: रेनॉल्ट की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और आप 94 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.

Renault Car Discounts: रेनॉल्ट की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और आप 94 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Renault car discounts Avail up to Rs 94k on the Triber

अगर आप कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने जून में रेनॉल्ट के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Renault Car Discounts: दिग्गज वाहन कंपनी रेनॉल्ट इंडिया (Ranault India) अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है और आप 94 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आप कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने जून में इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी अपनी क्विड हैचबैक (Kwid hatchback), किगेर कांपैक्ट एसयूवी (Kiger compact SUV) और ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV) पर डिस्काउंट दे रही है. फ्रांसीसी कार कंपनी रेनॉल्ट इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग ले रही है और इन सभी कारों की होम डिलीवरी की जाएगी. नीचे सभी कारों पर बेनेफिट्स के बारे में डिटेल्स दी जा रही है.

Covid Vaccine for Children: 2 साल के बच्चों को भी लग सकेगी वैक्सीन? परीक्षण में सुरक्षित पाई गई कोवैक्सीन

Renault Kwid

Advertisment

रेनॉल्ट के क्विड हैचबैक पर 35 हजार रुपये तक का बेनेफिट्स ले सकते हैं. वहीं स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट्स में 37 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इसका मतलब हुआ कि कुल 82 हजार रुपये तक बचत हो सकती है. रेनॉल्ट क्विड की कीमत 4.62 लाख रुपये से शुरू है और डिस्काउंट के लिहाज से देखें तो कस्टमर के लिए यह आकर्षक डील है.

Agniveer Protest: युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, बिहार में बड़ा बवाल, जम्मू से लेकर हैदराबाद तक विरोध

Renault Kiger

Kiger रेनॉल्ट की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. इस पर 55 हजार रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट मिल रहा है. इसके अलावा 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर भी है. इसके अलावा स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट भी है. इस प्रकार इसकी खरीद पर आप 75 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस मॉडल के कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है.

Agnipath Scheme: युवाओं के विरोध पर झुकी मोदी सरकार, अग्निपथ योजना में हुआ पहला बड़ा बदलाव

Renault Triber

इस सात सीटर एमपीवी पर कंपनी 40 हजार रुपये का ऑफर दे रही है. इसके अलावा 44 हजार रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का बेनेफिट्स भी ले सकते हैं. इस प्रकार ट्राइबर की खरीद पर 94 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Renault Kiger Renault India Car Discounts Renault Renault Kwid Renault Triber