scorecardresearch

Car Discounts Offer: Renault की कारों पर बंपर छूट, बचा सकते हैं लाखों रुपये, जानें डिटेल

Renault अपने चारों मॉडलों Kwid, Triber, Kiger और Duster पर ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है.

Renault अपने चारों मॉडलों Kwid, Triber, Kiger और Duster पर ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Renault car discounts for Dec 2021: Upto Rs. 20,000 off on Kiger

कार बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं.

Renault Car Discounts Offer: साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं. Renault भी अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर लेकर आया है. Renault India कंपनी भारतीय बाजार में अपने चार मॉडल बेचती है- Kwid, Triber, Kiger और Duster. इन सबमें कंपनी के Kwid मॉडल को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी इन मॉडल पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है, ऐसे में इन कारों में से किसी एक को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Renault Kwid

भारत में Renault के सभी कारों में सबसे किफायती Kwid है. एंट्री-लेवल हैचबैक पर 35,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. Kwid की खरीद पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है. Renault Kwid की सलेक्टेड Vin20 कारों पर खरीदारों को 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

Advertisment

Upcoming Cars in India 2022: अगले साल की शुरुआत में भारत में आने वाली हैं ये शानदार कारें, जानें इनकी खूबियां

Renault Triber

कंपनी की 7-सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी को 70,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि, यह केवल प्री-MY21 मॉडल की खरीद पर लागू होता है. इस डील में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का कैश बेनिफिट शामिल है. इसके अलावा, 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. MY21 कारों में 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है. साथ ही 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी लिया जा सकता है.

publive-image

Renault Kiger

Renault Kiger भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे नई और आकर्षक पेशकश है. यह 20,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है.

Royal Enfield Anniversary Edition: महज दो मिनट में बिक गईं लिमिटेड एडिशन की सारी बाइक्स, आखिर 650 Twins में ऐसा क्या है खास?

Renault Duster

रेनॉल्ट डस्टर भी भारी छूट के साथ उपलब्ध है. यह छूट 1.30 लाख रुपये तक है. कंपनी डस्टर को 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये के अग्रिम कैश बेनिफिट और 30,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश कर रही है.

(Article :Mohit Bhardwaj)

Auto Industry