/financial-express-hindi/media/post_banners/LwoyrlZ0QpyoJSqAc8tZ.jpg)
रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने पिछले साल दिसंबर में 6,130 गाड़ियां बेचीं हैं.
Car Discounts Offer: रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने पिछले साल दिसंबर में 6,130 गाड़ियां बेचीं हैं. कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेचती है, जिसमें Kiger, Triber, Kwid और Duster शामिल हैं. रेनॉल्ट अपने इंडियन लाइन-अप पर नए साल में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सबसे नई पेशकश Kiger पर भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप नए साल के पहले महीने में रेनॉल्ट कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Renault Kwid
Renault Kwid वर्तमान में 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसमें कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और किसानों के लिए खास ऑफर शामिल है. साथ ही, इस महीने Kwid खरीदने पर 10,000 रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी के r.el.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत, 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है.
Renault Kiger
Renault Kiger पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. हालांकि, इस महीने यह 10,000 रुपये के स्पेशल लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ उपलब्ध है.
Renault Triber
इस महीने Renault Triber को खरीदने पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इस स्कीम में किसानों के लिए एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट, कैश बेनिफिट और स्पेशल ऑफर शामिल हैं. हालांकि, VIN 2021 मॉडल खरीदने पर बेनिफिट कम होकर 30,000 रुपये हो जाता है. इसके अलावा, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और r.l.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है.
Skoda Kodiaq Facelift भारत में 10 जनवरी को देगी दस्तक, जानें संभावित कीमत और खूबियां
Renault Duster
रेनॉल्ट डस्टर कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है. हालांकि, डस्टर के एक नए वर्ज़न को विदेशों में लॉन्च किया गया है. रेनॉल्ट डस्टर को 1.10 लाख रुपये के स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स और 1.30 लाख रुपये के अपफ्रंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. r.l.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है.
(Article: Mohit Bhardwaj)