/financial-express-hindi/media/post_banners/5rMtoWOGBWiOJVXgAVyt.jpg)
दिसंबर माह में भी कार कंपनियों के ऑफर चालू हैं. कुछ कंपनियों ने इन्हें ईयर एंड बेनिफिट्स का नाम दिया है. मारुति, हुंडई, टाटा, होंडा की तरह रेनॉ और डैटसन भी साल के आखिरी महीने में ग्राहकों को सस्ते में कार खरीदने का मौका दे रही हैं. दोनों कंपनियों के ऑफर के तहत कारों पर 31 दिसंबर 2020 तक 70000 रुपये तक के फायदे हासिल किए जा सकते हैं. फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं. रेनॉ और डैटसन के ऑफर की डिटेल इस तरह है...
Renault Triber
Triber पर पूरे भारत में 50000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन फायदों में Triber के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 10000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट और 20000 रुपये के कैश बेनिफिट शामिल हैं. 20000 रुपये का कैश बेनिफिट ट्राइबर के AMT वेरिएंट्स पर है, जबकि RXL/RXT/RXZ MT वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश बेनिफिट है.
लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ Triber लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा. Triber के RXE वेरिएंट्स पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट लागू होगा. इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट ऑफर या रूरल ऑफर में से किसी एक का फायदा ही लिया जा सकता है. Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये से शुरू है.
Renault Kwid
Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से शुरू है. इस कार की खरीद पर 45000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. फायदों में क्विड के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट क्विड के केवल RXL AMT वेरिएंट्स पर लागू होगा. बाकी वेरिएंट के लिए यह 15000 रुपये रहेगा.
लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज में नई रेनॉ क्विड लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. क्विड के STD और RXE 0.8L वेरिएंट पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही लागू है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस लागू है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है.
Maruti, Hyundai और Tata की कार सस्ते में लाएं घर, 1 लाख रु तक की मिल रही छूट
Renault Duster
Renault Duster के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर पूरे भारत में 50000 रुपये तक के फायदे लागू हैं. फायदों में 30000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS और RXZ वेरिएंट पर) और 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. डस्टर RXE वेरिएंट पर केवल 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही मिलेगा. वहीं डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 70000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसके अलावा 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है. फायदों में 30000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS व RXZ वेरिएंट पर), 20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट और 20000 रुपये तक का कैश बेनिफिट (RXS CVT & MT वेरिएंट पर केवल) शामिल हैं.
20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ डस्टर लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 30000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है. Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू हो रही है.
Datsun की पेशकश
दिसंबर में डैटसन गो पर 51000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इनमें 11000 रुपये का ईयर एंड बोनस, 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. डैटसन गो प्लस पर 11000 रुपये का ईयर एंड बोनस, 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलाकर 46000 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इसी तरह डैटसन रेडी गो पर 45000 रुपये तक के फायदे हैं, जिनमें 11000 रुपये का ईयर एंड बोनस, 9000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर शामिल है.
नोट: फायदों में वेरिएंट और शहरों के आधार पर अंतर हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए रेनॉ और डैटसन की निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें.