scorecardresearch

आ गई Renault Duster BS-VI, 50000 रु बढ़ गई कीमत; मिलेगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

रेनॉ ने डस्टर और Captur के BS-VI मॉडल्स को 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Auto Expo 2020 में शोकेस किया था.

रेनॉ ने डस्टर और Captur के BS-VI मॉडल्स को 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Auto Expo 2020 में शोकेस किया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Renault Duster BS-VI launched with 1.5L petrol engine, price increases around 50000 rupee

Renault Duster BS-VI launched with 1.5L petrol engine, price increases around 50000 rupee

रेनॉ इंडिया (Renault India) ने अपनी Duster SUV को लॉन्च कर दिया है. डस्टर BS-VI की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये तक है. यह कीमत इसके BS-IV मॉडल से लगभग 50000 रुपये ज्यादा है. रेनॉ ने डस्टर और Captur के BS-VI मॉडल्स को 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Auto Expo 2020 में शोकेस किया था.

Advertisment

लेकिन अब रेनॉ डस्टर BS-VI में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो टर्बो यूनिट नहीं है. यह 105hp पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इस SUV में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आगे चलकर दिया जाएगा, जिसके साथ सीवीटी भी मिल सकता है.

डीजल इंजन नहीं

रेनॉ डस्टर में डीजल इंजन उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप डीजल इंजन को अपग्रेड करने पर बड़ी लागत के चलते अपने लाइनअप से डीजल इंजन विकल्प हटाने का फैसला किया है. इस वजह से रेनॉ लॉजी भी बंद हो रही है, जो केवल डीजल इंजन में आती है.

नई 2020 Hyundai Creta लॉन्च, 9.99 लाख रु से शुरू है कीमत; जानें इंजन, पावर, माइलेज और फीचर्स

इनसे है मुकाबला

रेनॉ बीएस6 डस्टर को शुरुआती तौर पर Rxe, Rxs और Rxz ट्रिम में बेचेगी. दूसरा इंजन विकल्प आने के बाद वेरिएंट लाइनअप को विस्तार दिया जाएगा. रेनॉ डस्टर की टक्कर Maruti Suzuki S-Cross और Mahindra Scorpio से है.

Renault India