/financial-express-hindi/media/post_banners/YHQn7thcjwUUAgYwsVtN.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mBzayF06u7Bq7Wwqy7mM.jpg)
विश्व की दिग्गज वाहन कंपनियां रेनॉ (Renault) और फिएट क्राइसलर एक गठजोड़ के बारे में जल्दी ही बातचीत की घोषणा कर सकती हैं. यह गठजोड़ संभवत: इन दोनों कंपनियों के विलय से जुड़ा हो सकता है. मामले से जुड़े सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि रेनॉ फ्रांस की और फिएट क्राइसलर इटली-अमेरिकी ऑटो कंपनी है.
एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर AFP को बताया कि दोनों कंपनियां सोमवार को पेरिस शेयर बाजार के खुलने से पहले इस कदम की घोषणा कर सकती हैं. उसने कहा कि बातचीत के एजेंडे में संभावित विलय भी शामिल है. सोमवार को सुबह आठ बजे रेनॉ के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है.
फाइनेंशियल टाइम्स ने भी शनिवार को खबर दी थी कि रेनॉ और फिएट क्राइसलर बातचीत की एडवांस्ड स्टेज में हैं और इसका परिणाम करीबी तालमेल के रूप में देखने को मिल सकता है. हालांकि जब AFP ने इन दोनों ऑटो कंपनियों से इस बारे में संपर्क किया तो दोनों में से किसी ने भी कोई टिप्पणी नहीं की.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us