scorecardresearch

रेनॉ-फिएट मर्जर पर शुरू कर सकती हैं बातचीत

रेनॉ फ्रांस की और फिएट क्राइसलर इटली-अमेरिकी ऑटो कंपनी है.

रेनॉ फ्रांस की और फिएट क्राइसलर इटली-अमेरिकी ऑटो कंपनी है.

author-image
AFP
New Update
Renault, Fiat Chrysler in talks on alliance: sources

Renault, Fiat Chrysler in talks on alliance: sources

विश्व की दिग्गज वाहन कंपनियां रेनॉ (Renault) और फिएट क्राइसलर एक गठजोड़ के बारे में जल्दी ही बातचीत की घोषणा कर सकती हैं. यह गठजोड़ संभवत: इन दोनों कंपनियों के विलय से जुड़ा हो सकता है. मामले से जुड़े सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि रेनॉ फ्रांस की और फिएट क्राइसलर इटली-अमेरिकी ऑटो कंपनी है.

एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर AFP को बताया कि दोनों कंपनियां सोमवार को पेरिस शेयर बाजार के खुलने से पहले इस कदम की घोषणा कर सकती हैं. उसने कहा कि बातचीत के एजेंडे में संभावित विलय भी शामिल है. सोमवार को सुबह आठ बजे रेनॉ के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है.

Advertisment

फाइनेंशियल टाइम्स ने भी शनिवार को खबर दी थी कि रेनॉ और फिएट क्राइसलर बातचीत की एडवांस्ड स्टेज में हैं और इसका परिणाम करीबी तालमेल के रूप में देखने को मिल सकता है. हालांकि जब AFP ने इन दोनों ऑटो कंपनियों से इस बारे में संपर्क किया तो दोनों में से किसी ने भी कोई टिप्पणी नहीं की.