/financial-express-hindi/media/post_banners/pUjUOOFu70R8BUanSpqq.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RttLv4sik2cnYb70AzLK.jpg)
रेनॉ इंडिया (Renault India) ने Kwid का नया RXL 1.0L वेरिएंट लॉन्च किया है. इसमें BS6 कंप्लायंट 1.0L इंजन है. यह मैनुअल और AMT ट्रासंमिशन के साथ उपलब्ध होगा. Kwid RXL वेरिएंट की कीमत मैनुअल ट्रिम के लिए 4.16 लाख और AMT ट्रिम के लिए 4.48 लाख रुपये है. BS6 रेनॉ क्विड के अलग-अलग वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें इस तरह हैं-
क्विड RXL का 1.0L इंजन 68 PS पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि रेनॉ क्विड ने भारत में 3.5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. रेनॉ क्विड में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इंजन इमोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, ABS+EBD, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रियर इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीट बेल्ट्स, रियर डोर चाइल्ड लॉक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
6 रंगों में उपलब्ध
Renault Kwid 5 साल/1 लाख किमी तक की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ आती है. यह 6 रंगों जेंस्कर ब्लू, फियरी रेड, मूनलाइट सिल्वर, आइस कूल व्हाइट, आउटबैक ब्रॉन्ज और इलेक्ट्रिक ब्लू में उपलब्ध है. ग्राहक क्विड को अपने मुताबिक एक्सेसरी पैक जैसे— एसेन्शियल पैक, एसयूवी पैक, क्रोम पैक और अर्बन पैक के साथ कस्टमाइज करा सकते हैं.
रेनॉ कारों पर चल रहा है ऑफर
रेनॉ (Renault) की कारों पर अभी जुलाई माह का ऑफर चल रहा है. क्विड पर 35000 रुपये तक, ट्राइबर पर 30000 रुपये तक और डस्टर पर 70000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इन फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. रेनॉ का यह ऑफर 30 जुलाई तक मान्य है. वहीं अगर कोई ईएमआई पर रेनॉ कार खरीदना चाहता है तो ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना से शुरू है. इसके अलावा कंपनी बाई नाउ, पे लेटर स्कीम की भी पेशकश कर रही है. इसमें गाड़ी खरीदने के बाद पहले तीन माह कोई EMI नहीं भरनी होगी. रेनॉ कारों पर ऑफर की पूरी डिटेल पाने के लिए पढ़ें...Renault की कारों पर 70,000 रु तक का ऑफर; सस्ते में घर लाइए Triber, Kwid और Duster