scorecardresearch

सस्ते में खरीदें Triber, Kwid, Duster, रेनॉ दे रही 60000 रु तक के फायदे

Renault का यह ऑफर 30 जून तक मान्य है.

Renault का यह ऑफर 30 जून तक मान्य है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Upto 60000 rupee benefits on renault cars in june 2020, Triber, kwid, Duster

Upto 60000 rupee benefits on renault cars in june 2020, Triber, kwid, Duster कार कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद अपनी बिक्री ट्रैक पर लाने के लिए ऑफर्स की पेशकश करना शुरू कर दिया है.

कार कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद अपनी बिक्री ट्रैक पर लाने के लिए ऑफर्स की पेशकश करना शुरू कर दिया है. रेनॉ ने भी क्विड, डस्टर और ट्राइबर पर जून माह के ऑफर की घोषणा कर दी है. इसके तहत इन गाड़ियों पर 60000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इनमें कैश​ डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. रेनॉ का यह ऑफर 30 जून तक मान्य है.

Advertisment

अगर कोई किस्तों पर रेनॉ कार खरीदना चाहता है तो ब्याज दर 8.99 फीसदी से शुरू है. साथ ही कंपनी की बाई नाउ, पे लेटर स्कीम के तहत पहले तीन माह कोई EMI नहीं भरनी होगी. रेनॉ की किस कार पर कितने रुपये तक का फायदा मिल रहा है, आइए जानते हैं...

Duster

Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है. इस गाड़ी पर जून माह में 60000 रुपये तक के फायदे हैं. इसमें 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ लेने पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 20000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 10000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है.

Kwid

Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू है. इस कार पर 35000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इन फायदों में 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ लेने पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 4000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है.

1 अक्टूबर से BS-VI व्हीकल्स पर अनिवार्य होगा 1cm का ग्रीन स्टिकर, रहेंगी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स

Triber

Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है. इस कार पर जून में 30000 रुपये तक के फायदे हैं. इनमें 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. एएमटी वर्जन के लिए केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट उपलब्ध है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ लेने पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 7000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है.

नोट: यह जानकारी रेनॉ की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से ली गई है. अधिक जानकारी रेनॉ डीलरशिप से ली जा सकती है.

- फायदे अलग-अलग वेरिएंट व शहरों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.

- EMI पर कार लेने के मामले में ब्याज की दर लोन अमाउंट और लोन की अवधि के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

- अगर किसी राज्य में रेनॉ फाइनेंस उपलब्ध नहीं है तो 5000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट लागू होगा.