/financial-express-hindi/media/post_banners/WWfDipnb1aIwDRkYVwnZ.jpg)
Triber Limited Edition: दिग्गज फ्रांसीसी ऑटो कंपनी रेनॉल्ट (Renault) ने अपने कॉम्पैक्ट मल्टीपर्पज व्हीकल ट्राइबर (Triber) का लिमिटेड एडीशन लॉन्च किया है. कंपनी ने यह फैसला बिक्री के कीर्तिमान छूने को मार्क करने के लिए किया है. रेनॉल्ट द्वारा आज (18 फरवरी) दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी मल्टीपर्पज व्हीकल Triber की अब तक देश में 1 लाख गाड़ियां बिक चुकी हैं और इस कामयाबी के मौके पर कंपनी ने इस गाड़ी का लिमिटेड एडीशन लॉन्च किया है. इस लिमिटेड एडीशन की कीमत 7.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) रखी गई है.
भारत व फ्रांस की टीम का ज्वाइंट प्रोजेक्ट
रेनॉल्ट ने Triber को करीब ढाई साल पहले अगस्त 2019 में लॉन्च किया था और इसके दम पर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की. यह मल्टीपर्पज व्हीकल कंपनी के भारत और फ्रांस की टीम का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है और इसे विशेष रूप से भारत में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार किया गया है.
Triber के लिमिटेड एडीशन की खास बातें
- रेनॉल्ट ने जानकारी दी है कि Triber में पॉवर के लिए 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल व ईजी-आर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा.
- फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडियो और फोन का कंट्रोल स्टेयरिंग में ही दिया हुआ है ताकि ड्राइविंग के समय स्टेयरिंग व्हील से हाथ हटाए बिना इन्हें कंट्रोल किया जा सके. इसके अलावा इसमें ड्राइवर सीट को छह तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया हुआ है.
- सेफ्टी की बात करें तो Triber को ग्लोबल एनकैप से वयस्कों के लिए चार स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है जबकि बच्चों के मामले में इसे तीन स्टार मिला है. यह रेटिंग क्रैश टेस्ट में सवार यात्रियों की सुरक्षा के आधार पर दिया जाता है.