/financial-express-hindi/media/post_banners/DrDwW4uLaWI1QvnoO9vA.jpg)
Renault Urban Night Limited Edition launched: रेनॉल्ट अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी.
Renault launches Urban Night Limited Edition of Kiger, Triber, and Kwid: फेस्टिव सीजन के स्वागत में रेनॉल्ट (Renault) ने खास प्लानिंग की है. बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फेस्टिव सीजन से पहले रेनॉल्ट ने अपनी काइगर, ट्राइबर और क्विड को अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी प्रीमियम एडिशन है. कंपनी के एक बयान के मुताबिक तीनों रेनॉल्ट मॉडल का अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन 300 कारों तक ही सीमित होंगे. अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में रेनॉल्ट काइगर, ट्राइबर और क्विड सीमित लोगों को मिल सकेगा.
प्रीमियम एडिशन के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
कीमत की बात करें तो रेनॉल्ट काइगर और ट्राइबर के अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की कीमत इनके ही टॉप वेरिएंट की कीमत से 14,999 रुपये अधिक है. वहीं रेगुलर क्विड के टॉप वेरिएंट की तुलना में रेनॉल्ट क्विड अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की कीमत 6,999 रुपये ज्यादा है. यानी इस प्रीमियम लिमिटेड एडिशन वाली कार के लिए ग्राहकों को मॉडल के आधार पर उनके टॉप वेरिएंट के मुकाबले 6,999 से 14,999 रुपये के बीच अधिक कीमत चुकाने होंगे. बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में कंपनी रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की 300 कारें उपलब्ध कराएगी. इस हिसाब से ट्राइबर और क्विड मॉडल की भी 300-300 कारें अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होंगी.
रेनॉल्ट अर्बन नाइट एडिशन में हैं ये खूबियां
रेनॉल्ट अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. इसमें स्टील्थ ब्लैक बॉडी कलर, स्टारडस्ट सिल्वर एक्सेंट, स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस्ड एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट, पैडल लैंप, स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर जैसे कई नए फीचर मिलते हैं. रेनॉल्ट ट्राइबर और क्विड के लिए, स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर कलर अपने रेंज में नया है.नई कारों में फ्रंट और रियर साइड स्किड प्लेट और इन गाड़ियों के डोर वाले हिस्से की क्लैडिंग पर इन्सर्ट की सुविधा भी दी गई है.
अर्बन नाइट एडिशन वाली रेनॉल्ट की कारों के इंटीरियर में एक स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस्ड एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट जैसे तमाम फीचर जोड़े गए हैं. स्मार्ट मिरर मॉनिटर में 9.6 इंच का कलर स्क्रीन है जो एडजस्टेबल व्यू एंगल के साथ एक आंतरिक रियरव्यू मिरर के रूप में भी काम करता है. इसकी मदद से कार के फ्रंट और रियर साइड को मॉनिटर भी किया जा सकता है. इन हिस्सों को स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
रेनॉल्ट ने इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया है. अर्बन नाइट एडिशन वाली रेनॉल्ट की कारों में रेगुलर मॉडल के समान 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट या 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे. गियरबॉक्स विकल्प की बात करें तो प्रीमियम एडिशन में मैनुअल और एएमटी विकल्प शामिल हैं.