/financial-express-hindi/media/post_banners/gWsg2TN0CgCo5zWszO8J.jpg)
Renault India भारतीय बाजार में चार मॉडल बेचती है- Kwid, Triber, Kiger और Duster.
Car Discounts Offer: Renault India कंपनी भारतीय बाजार में अपने चार मॉडल बेचती है- Kwid, Triber, Kiger और Duster. इन सबमें कंपनी के Kwid मॉडल को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके बाद कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में क्रमश: Kiger, Triber और Duster का स्थान आता है. Renault India को मार्केट में मजबूत, कॉम्पैक्ट, प्रैक्टिकल और किफायती कीमत पर कार बेचने के लिए जाना जाता है. त्योहारी महीने में कंपनी इन मॉडल पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है, ऐसे में इन कारों में से किसी एक को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Renault Kwid
कंपनी इस मॉडल को 40,000 रुपये तक की छूट के साथ ऑफर कर रही है. इसमें 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस 1.0L वेरिएंट पर उपलब्ध है, जबकि 0.8L ट्रिम्स 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट के साथ उपलब्ध हैं. कंपनी 65,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है. कंपनी 2020 के मॉडलों पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है. इतना ही नहीं, कंपनी अपने r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत भी 10,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है.
Renault Kiger
सब-4m कॉम्पैक्ट-एसयूवी बाजार में कंपनी की सबसे नई पेशकश है, लेकिन फिर भी कंपनी इस मॉडल को खरीदने वालों को कई दिलचस्प ऑफर दे रही है. हालांकि केवल मौजूदा रेनॉल्ट मालिक ही Kiger पर ऑफर के हकदार हैं. इस ऑफर के तहत 20 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, पांच साल का ईज़ी-केयर एएमसी पैकेज और रोड साइड असिस्टेंस के साथ पांच साल की वारंटी शामिल है. इसके अलावा कंपनी 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. कंपनी Kiger के लिए EMI हॉलिडे और कम ब्याज दर - 4.99% के साथ एक आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी पेश कर रही है.
Renault Triber
7-सीटर MPV – Renault Triber को अब चुनिंदा ट्रिम्स पर 1.35 लाख रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. अगर कोई ग्राहक MY2020 व्हीकल खरीदना चाहता है तो वह 60 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकता है, जबकि MY2021 व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, ग्राहक 75 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और EMI हॉलिडे के साथ फाइनेंसिंग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
Festive Offer: होंडा कार ने फेस्टिव ऑफर का किया ऐलान; City, Amaze और Jazz पर इतनी होगी बचत
Renault Duster
Duster के खरीदारों को Renault 50 हजार रुपये की नकद छूट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके ऑफर्स के अलावा, Duster पर 1.10 लाख रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. खरीदारों को कंपनी के r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत अपनी कार को स्क्रैप करने पर अतिरिक्त 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.
(Article : Mohit Bhardwaj)