scorecardresearch

सस्ते में घर लाएं Renault की Triber, Kwid या Duster; 70,000 रु तक के मिल रहे फायदे

रेनॉ (Renault) की कारों पर सितंबर माह के ऑफर शुरू हो चुके हैं.

रेनॉ (Renault) की कारों पर सितंबर माह के ऑफर शुरू हो चुके हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
renault september offer, upto 70000 rupee benefits on renault cars in september 2020, triber, kwid, duster, september offers on cars

renault september offer, upto 70000 rupee benefits on renault cars in september 2020, triber, kwid, duster, september offers on cars रेनॉ का यह ऑफर 30 सितंबर तक मान्य है.

रेनॉ (Renault) की कारों पर सितंबर माह के ऑफर शुरू हो चुके हैं. रेनॉ अपने कस्टमर को 'बाई नाउ, पे इन 2021' की पेशकश कर रही है. इसके तहत किस्तों पर कार खरीदने पर पहले 4 माह कोई EMI नहीं है. इसके अलावा रेनॉ की क्विड, डस्टर और ट्राइबर पर 70000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इन फायदों में कैश​ डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. रेनॉ का यह ऑफर 30 सितंबर तक मान्य है. रेनॉ की किस कार पर सितंबर में कितने रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है, उसकी डिटेल इस तरह है-

Triber

Advertisment

Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इस कार पर पूरे भारत में 30000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन फायदों में 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है, जो कि केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स के लिए है. एएमटी वर्जन के लिए केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट उपलब्ध है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ ट्राइबर लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. ग्राहक या तो कॉरपोरेट ऑफर या रूरल ऑफर का फायदा ले सकेगा. ट्राइबर के RXE वेरिएंट्स पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट लागू होगा.

Kwid

Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू है. इस कार पर 35000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें क्विड के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ क्विड लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है. क्विड के STD और RXE 0.8L वेरिएंट पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही लागू है.

Atum 1.0: 7-8 रु रोज के खर्च पर 100 km तक जाएगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, 4 घंटे में फुल चार्ज

Duster

Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इस गाड़ी के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर पूरे भारत में 70000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. वहीं 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है. डस्टर 1.5 लीटर पर मिल रहे 70000 रुपये तक के फायदों में 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. कैश बेनिफिट डस्टर के केवल RXS वेरिएंट पर उपलब्ध है.

20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ डस्टर लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 22000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है. डस्टर RXE वेरिएंट पर केवल 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही मिलेगा.

नोट: फायदों में वेरिएंट और शहरों के आधार पर अंतर हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए निकटतम रेनॉ डीलरशिप से संपर्क करें.

Renault India