scorecardresearch

आ गई Renault Triber AMT, मैनुअल वर्जन से 40000 रु ज्यादा है कीमत

यह 3 ट्रिम्स RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध होगी.

यह 3 ट्रिम्स RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध होगी.

author-image
FE Online
New Update
Renault Triber AMT launched, priced Rs 40,000 over that of its manual version, know engine, power details

Renault Triber AMT launched, priced Rs 40,000 over that of its manual version, know engine, power details

रेनॉ इंडिया (Renault India) ने भारत में Triber AMT को लॉन्च कर दिया है. Renault Triber AMT की कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू है. यह 3 ट्रिम्स RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध होगी. RXL ट्रिम की कीमत 6.18 लाख रुपये, RXT ट्रिम की 6.68 लाख और RXZ ट्रिम की कीमत 7.22 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें ट्राइबर के मैनुअल ट्रिम्स की कीमतों से 40,000 रुपये ज्यादा हैं. ट्राइबर AMT की बुकिंग शुरू हो गई है और टेस्ट ड्राइव भी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

Advertisment

Renault Triber AMT में भी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 72hp पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्राइबर का 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 20kmpl है. AMT वर्जन में इसका माइलेज कितना होगा, यह अभी सामने नहीं आया है. AMT लीवर डस्टर के जैसी एक प्रॉपर स्टिक है, न कि क्विड के जैसा रोटरी डायल. Triber AMT का मुकाबला Datsun Go+ से है.

Royal Enfield की Bullet 350 और Classic 350 हुईं महंगी, इतनी बढ़ गई कीमत

फीचर्स

Renault Triber में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्युअल टोन डैशबोर्ड, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट कार्ड एक्सेस, टिल्ट एडजस्टेबल थ्री स्पोक स्टी​यरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, पावर विंडोज आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसमें थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए भी एयर वेंट्स हैं. सेंकड रो की सीट्स स्लाइड और फोल्ड हो जाती हैं. ट्रिम के हिसाब से फीचर्स में अंतर हो सकता है.

एक्सटीरियर की बात करें तो Triber में ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स व LED DRLs, faux स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स विद लोड कैरिंग कैपेसिटी, ईगल बीक टेल लैंप्स हैं.