/financial-express-hindi/media/post_banners/laXgI8Dqcu0iXQIQ7T0M.jpg)
Revolt’s RV400 EV: इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर का रेंज देती है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Revolt’s RV400 Sales Launched on Flipkart: रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी बाइक RV400 EV की बिक्री शुरू करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक साझेदारी की है. ग्राहक अब Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को सीधे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी का मकसद रिवोल्ट मोटर्स को ज्यादातर लोगों तक पहुंच संभंव बनाना है. देश के भीतर और विदेशी बाजारों में रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की उपलब्धता को बेहद आसान बनाना है. फ्लिपकार्ट से Revolt RV400 ई-बाइक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को खास ऑफर और बेनिफिट्स का मिलेगा. इसके अलावा ईवी की डिलीवरी भी फॉस्ट होगी.
रिवोल्ट मोटर्स पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए दूरदराज के इलाकों में ग्राहकों तक इलेक्ट्रिक बाइक पहुंचाने के लिए अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का उपयोग करेगी. रतन एंटरप्राइज की चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी रिवोल्ट मोटर्स की बिक्री करने के लिए हमने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है. रिवोल्ट और फ्लिपकार्ट के बीच हुई साझेदारी हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के विशाल समूह तक पहुंचने और उन्हें वास्तव में परिवर्तनकारी इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की अनुमति देता है. उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट की विशेषज्ञता और पहुंच के साथ, हमें विश्वास है कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाएगी और देश के भीतर व बाहर स्थायी गतिशीलता क्रांति लाएगी."
Also Read: Monsoon Season: राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने वाला बिल पेश, CJI कमिटी से बाहर
Revolt RV400: कीमत
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की ओरिजनल कीमत 1,54,950 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ बिक रही है. फ्लिपकार्ट के मुताबिक डिस्काउंट के साथ ईवी की कीमत 1,38,950 रुपये है. चुनिंदा कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी बैंक ऑफर और 3500 रुपये तक की छूट है. कार्ड की मदद से खरीदारी करने से पहले फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभिन्न बैंक ऑफर और छूट के बारे में सावधानीपूर्वक डिटेल देख लें. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए 3 विकल्प में उपलब्ध है.
Revolt RV400: रेंज और चार्जिंग टाइम
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.24 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इसमें 3000W का मिड ड्राइव मोटर को जोड़ा गया है. इस बैटरी चार्ज करने को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से ये बैटरी 3 घंटे में 0 से 75 फीसदी और 4.5 घंटे में 100 फीसदी चार्ज हो सकती है. रेंज को लेकर रिवोल्ट मोटर्स दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे अधिकमत 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है.
Revolt RV400: फीचर्स
इस बाइक में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रिवोल्ट आरवी400 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने 240 एमएम के डिस्क ब्रेक लगाए हैं जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है. सस्पेंशन सिस्टम में इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक विद प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.रिवोल्ट आरवी400 में फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ, वाईफाई, तीन राइडिंग मोड, नेविगेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट,इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जियो फेंसिंग, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इन फीचर्स के अलावा कुछ एडिशनल फीचर्स को भी जोड़े गए हैं जिसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैटरी स्टेटस, पार्किंग सिग्नल, लोकेट माई मोटरसाइकिल,मोबाइल एप्लिकेशन, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड ईको है जिससे 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है, दूसरा मोड नॉर्मल है जिससे 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है और तीसरा मोड स्पोर्ट है जिससे 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है.