/financial-express-hindi/media/post_banners/ADRKgVkhb8f6Yz4PsakO.jpg)
अधिकतर लोग ऐसी बाइक को प्रमुखता दे रहे हैं जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो यानी कि माइलेज अधिक हो.
Fuel Efficient Bikes: तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सभी बाइकर्स की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. आज 6 मई को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल के भाव में उछाल के साथ इसके भाव नई दिल्ली में 90.99 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 97.34 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए.अगर ऐसे ही लगातार इसके भाव बढ़ते रहे तो जल्द ही यह 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो जाएगा. ऐसे में अधिकतर लोग ऐसी बाइक को प्रमुखता दे रहे हैं जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो यानी कि माइलेज अधिक हो. नीचे देश में सबसे अधिक माइलेज वाली पांच बाइक की सूची दी जा रही है. इसमें एक बाइक ऐसी भी है जो 100 से अधिक का माइलेज देती है और उसकी एक्स-शोरूम प्राइस भी 50 हजार रुपये से कम है.
5. Hero Splendor Plus – 80 किमी प्रति लीटर
देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक सबसे अधिक माइलेज देने वाली पांच बाइक में शुमार है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एआरएआई-सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 80 किमी प्रति लीटर की है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 62,535 रुपये है.
4. Hero Super Splendor – 83 किमी प्रति लीटर
देश के टॉप 5 फ्यूल एफिशिएंट में चौथे स्थान पर जो बाइक है, वह काफी दिलचस्प है क्योंकि यह 125 सीसी की बाइक है. एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के मुताबिक हीरो सुपर स्प्लेंडर का माइलेज 83 किमी प्रति लीटर की है जोकि 125सीसी की बाइक के लिए बहुत जबरदस्त कहा जा सकता है. इस बाइक की दिल्ली के एक्स-शोरूम में कीमत 71,100 रुपये है और प्रीमियम डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए 3500 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा.
3. Bajaj Platina 110 – 84 किमी प्रति लीटर
पुण स्थित बजाज की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बजाज प्लैटिना 110 माइलेज के मामले में भी सुपर है. 100सीसी की यह बाइक एआरएआई के मुताबिक एक लीटर में 84 किमी जा सकती है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 63,424 रुपये है.
2. TVS Star City Plus – 85 किमी प्रति लीटर
देश की टॉप 5 फ्यूल एफिशिएंट बाइक में टीवीएस की भी एक बाइक शुमार है. एआरएआई के मुताबिक 110 सीसी की टीवीएस स्टार सिटी प्लस 85 किमी प्रति घंटे का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी प्राइस 66,895 रुपये है. बाइक देश भर के शोरूम में एकल टोन और दोहरे टोन के रंग विकल्प में उपलब्ध है.
1. Bajaj CT100 – 104 किमी प्रति लीटर
देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक बजाज की है. बजाज की एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक बजाज सीटी100 एक लीटर में 104 किमी तक जा सकती है. एआरएआई के मुताबिक देश में सिर्फ यही एक बाइक है जो एक लीटर तेल में 100 से अधिक किमी जा सकती है. इस बाइक की एक और खासियत यह भी है कि यह देश में सबसे सस्ती बाइक में से एक है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में एलॉय व्हील्स किक स्टार्ट वैरिएंट की प्राइस 49,152 रुपये है.
(Article: Pradeep Shah)