/financial-express-hindi/media/post_banners/7E2tf9tgCahtU0f6BQx9.jpg)
River Indie ई-स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.
River Indie e-Scooter Launched at Rs 1.25 Lakh : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी रीवर (River) ने अपने पहले प्रोडक्ट Indie ई-स्कूटर की झलक पेश की है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर सेगमेंट में रीवर की पहली प्रोडक्ट SUV जैसी है. यह ई-स्कूटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. FAME II सब्सिडी के बाद बेंगलुरु में Indie ई-स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, रीवर ने हाल ही में FAME II सब्सिडी अप्लाई किया है. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.
River Indie e-Scooter : 120 किमी रेंज का दावा
स्टार्ट-अप कंपनी रीवर ने बताया कि बेंगलुरु स्थित अपनी रिसर्च एंड डेवलेपमेंट फैसिलिटी (R&D facility) सेंटर में इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करने के बारे में एक कल्पना की गई और बताया कि Indie ई-स्कूटर को तमाम नए और खास फीचर्स के साथ तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया. जिनमें ज्यादा स्टोरेज के लिए 55-लीटर का स्पेस (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लोव बॉक्स) भी शामिल है. रीवर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीक पावर 6.7kW है जिसकी बदौलत ये ईवी अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इको मोड में 4kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस ई-स्कूटर 120 किलोमीटर का रेंज देगा. वैसे आमतौर पर ई-स्कूटर में 3 तरह की राइडिंग मोड इको (Eco), राइड (Ride) और रश (Rush) मोड देखने को मिलती है.
Flipkart के 4500 सीनियर कर्मचारियों की नहीं बढ़ेगी सैलरी, कंपनी ने बताई ये वजह
River Indie e-Scooter में मिलेंगे तमाम खास फीचर्स
स्टैंडर्ड चार्ज की मदद से Indie ई-स्कूटर को 5 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इस ई-स्कूटर में 14-इंच के पहिए लगे हैं, कंपनी के दावे के मुताबिक ई-स्कूटर सेगमेंट में रीवर का Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर पहला है, जो विभिन्न प्रकार की सड़क स्थितियों में बेहतर राइडिंग पोजीशन, सवारी और गतिशीलता की अनुमति देता है. नए स्कूटर में एक लॉक और लोड पैनियर (lock & load pannier) दिया गया है ये फीचर ग्राहकों की मांगो को पूरा करने के लिए सुविधाजनक विकल्प देता है.
डिजाइन के लिहाज से देखें तो नए स्कूटर में सिग्नेटर ट्विन बीम हेडलैंप (signature twin beam headlamps) और यूनिक टेल लैंप दिया गया है. ये फीचर बाकी ई-स्कूटर से Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग लुक देता है. बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी के लिए बाइक की तरह कंपनी के पहले ई-स्कूटर में क्लिप ऑन हैंडलबार मिलता है. गिरने की स्थिति में क्लिप ऑन हैंडलबार ई-स्कूटर के पैनल को भी सुरक्षित रखता है.
Indie ई-स्कूटर को ड्राइवर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ई-स्कूटर सेगमेंट में रीवर के Indie में सबसे लंबी और चौड़ी सीट दिए जाने का दावा है. ऐसा होने पर ड्राइवर और ई-स्कूटर सवार दोनों के लिए सफर आरामदायक हो जाता है. Indie में फ्रंट फूड पेग (front food peg) दिया गया है. इस फीचर के साथ पेश किए जाने वाले देश का ये पहला ई-स्कूटर है. इसमें आरामदायक सफर के लिए Indie ई-स्कूटर में ट्विन रियर हाइड्रालिक सस्पेंशन (twin rear hydraulic suspension) और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. उम्मीद है कि रीवर की ओर से ग्राहकों को अगस्त 2023 में Indie ई-स्कूटर डिलीवर किया जाएगा.