/financial-express-hindi/media/post_banners/lJt5NDPAm8MJtOnSK7At.jpg)
Continental GT 650 और Interceptor INT 650 की कीमत USD 5,799 (करीब 4.21लाख रुपये) और USD 6,749 (करीब 4.90 लाख रुपये) के बीच रखी गई है. (Photo Source- Royal Enfield)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/un9DLbPibxk8WomRzt7B.jpg)
Royal Enfield ने बुधवार को अपनी नई Continental GT 650 और Interceptor INT 650 की ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान किया. कंपनी ने Continental GT 650 और Interceptor INT 650 की कीमत USD 5,799 (करीब 4.21लाख रुपये) और USD 6,749 (करीब 4.90 लाख रुपये) के बीच रखी है. इन दोनों मोटरसाइकिलों में ट्विन सिलेंडर इंजन हैं. अगले महीने से इन बाइक्स को भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के बाजारों में बेचा जाएगा.
LIVE! #RoyalEnfieldTwins global launch from California #ItsPlaytime#Interceptor650#ContinentalGT650#RidePure#PureMotorcyclingpic.twitter.com/9ovIznCjBs
— Royal Enfield (@royalenfield) September 26, 2018
कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों के 3-3 वेरिएंट की लॉन्चिंग का ऐलान किया है- Standard, Custom और Chrome. जिनकी कीमत उनके नाम के साथ नीचे दी गई है-
Royal Enfield Interceptor 650 Standard - $5799 (4.21 लाख रुपये)
Royal Enfield Interceptor 650 Custom - $5999 (4.36 लाख रुपये)
Royal Enfield Interceptor 650 Chrome - $6499 (4.72 लाख रुपये)
Royal Enfield Continental 650 GT Standard - $5999 (4.36 लाख रुपये)
Royal Enfield Continental 650 GT Custom - $6249 (4.54 लाख रुपये)
Royal Enfield Continental 650 GT Chrome - $6799 (4.94 लाख रुपये)
Royal Enfield Interceptor 650 के फीचर्स
इंजन- 648 cc, Air/Oil Cooled parallel twin
पावर- 47 bhp @7250 RPM
टॉर्क- 52Nm @5250RPM
गियर- 6
फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS
रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS
फ्यूल कैपेसिटी- 13.7 लीटर
वजन- 202 किलोग्राम
Royal Enfield Continental 650 GT के फीचर्स
इंजन- 648 cc, Air/Oil Cooled parallel twin
पावर- 47 bhp @7250 RPM
टॉर्क- 52Nm @5250RPM
गियर- 6
फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS
रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS
फ्यूल कैपेसिटी- 12.5 लीटर
वजन- 198 किलोग्राम
Royal Enfield के CEO सिद्धार्थ लाल ने कहा कि कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों को ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया है और ये एक तरह से कंपनी की ग्लोबल ब्रांडिंग की शुरुआत है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बड़े बाजारों के लिए कंपनी इन मोटरसाइकिलों को इस साल के आखिर तक उपलब्ध करा देगी, ताकि पोटेंशियल ग्राहक इन्हें शोरूम में देख सकें और टेस्ट राइड ले सकें. इसके अलावा अगले साल के शुरू में ही इसकी रिटेलिंग सेल शुरू कर दी जाएगी.
उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी 2010 में कंपनी की 50,000 मोटरसाइकिलों की सेल थी लेकिन 2017 तक ये सेल बढ़कर 8,20,000 हो गई है. बता दें कि भारत में Continental GT 650 और Interceptor INT 650 को चेन्नई में बनाया जाएगा.