/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/10/PQYZBLd3dPpTejKvAfyj.jpg)
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च की है, जो इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक है. (Image: Royal Enfield)
Royal Enfield Bear 650 vs Interceptor 650 Vs Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च की है, जो इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक है. भारतीय बाजार में बियर जैसी कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी इंटरसेप्टर का एक मॉडल है. हालांकि, ये तीनों मॉडल अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बनाए गए हैं और एक-दूसरे से काफी अलग भी हैं. अगर आप रॉयल एनफील्ड बियर, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी, तीनों में किसी एक 650cc वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत और इंजन स्पेक्स देखकर फैसला ले सकते हैं.
कीमत
रॉयल एनफील्ड बियर 650 अपने सेगमेंट में शामिल कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर दोनों से महंगी है. भारत में हाल में लॉन्च रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत चेन्नई में 3.39 लाख से ​​3.59 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है. वहीं दिल्ली में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 3.19 से 3.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. दोनों के मुकाबले रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 थोड़ी सस्ती है. इसकी कीमत 3.03 से 3.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
इंजन स्पेक्स और माइलेज
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में डबल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित इंजन दिया गया है, जो 7250 RPM पर 47 बीएचपी पावर और 5150 RPM पर अधिकतम 56.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बियर में 13.8 लीटर कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक दी गई है. एक बार टैंक फुल करा लेने पर 300 किमी की दूरी तय की जा सकती है. इस हिसाब से बाइक की माइलेज करीब 22 किमी/लीटर है.
ये बाइक 5 अलग-अलग कलर विकल्प- बोर्डवॉक व्हाइट, वाइल्ड हनी, पेट्रोल ग्रीन, गोल्डन शैडो और टू फोर नाइन में उपलब्ध है.
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में डबल सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 648cc का इंजन लगा है, जो 34.9 kW पावर और अधिकतम 52 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध है. यानी इंटरसेप्टर 650 में 6 गियर हैं.
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से शुरू है. बाइक लगभग 23.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है; हालांकि, यह मौसम की स्थिति और राइडिंग स्टाइल के आधार पर बदल सकता है. इसे अधिकतम 164 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इसका कुल वजन 218 किलोग्राम है. ये बाइक 7 कलर विकल्प - ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, सनसेट स्ट्रिप, कैन्यन रेड, कॉल ग्रीन, और मार्क 2 में उपलब्ध है. इंटरसेप्टर 650 के BS6 स्टैंडर्ड के अनुरुप है.
अगर आपके मन सवाल उठ रहा है कि क्या बियर 650 में ऐसी कोई खास तकनीकी जोड़ी गई है जो इंटरसेप्टर 650 में नहीं ? तो जवाब है कि बियर 650 में हिमालयन 450 से ट्रिपर नेविगेशन मिलेगा. इसमें विंगमैन कनेक्टिविटी भी होगी और मोटरसाइकिल में कठिन रास्तों पर चलाने के लिए स्विचेबल रियर एबीएस की सुविधा होगी.
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में एयर कूल्ड तकनीक आधारित इंजन दिया गया है जो 47.4 PS पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर है.
बाइक की कीमत 3.19 लाख से शुरू है. कॉन्टिनेंटल बाइक औसतन 27 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जो कि आपकी राइडिंग स्टाइल और मौजूदा मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है. इसका कुल वजन 214 किलोग्राम है. राइडर्स के लिए ये बाइक 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया ज सकता है. कॉन्टिनेंटल जीटी BS6 स्टैंडर्ड के अनुरुप है.