/financial-express-hindi/media/post_banners/V59RVkxkPMhOQyKk1q2A.jpg)
Bullet 350 के मामले में रॉयल एनफील्ड ने सभी वेरिएंट व कलर ऑप्शंस के दाम 2755 रुपये बढ़ाए हैं.Royal Enfield Himalayan के बाद अब BSVI Classic 350 और BSVI Bullet 350 की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. इस बढ़ोत्तरी के पीछे वजह का पता नहीं चल पाया है. Bullet 350 के मामले में रॉयल एनफील्ड ने सभी वेरिएंट व कलर ऑप्शंस के दाम 2755 रुपये बढ़ाए हैं. Bullet 350 EFi Black और Bullet 350 EFi Forest Green की कीमतें 1,27,750 रुपये से बढ़कर 1,30,505 रुपये हो गई हैं.
वहीं Bullet X 350 EFi Silver व Bullet X 350 EFi Onyx Black की कीमत 121583 रुपये से बढ़कर 1,24,338 रुपये हो गई है. इसी तरह Bullet X 350 ES Jet Black, Bullet X 350 ES Regal Red और Bullet X 350 ES Royal Blue अब डीलरशिप पर 1,39,949 रुपये की कीमत पर मौजूद हैं, जबकि पहले इनकी कीमत 1,37,194 रुपये थी. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं.
Classic 350 BSVI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EKC4XGRW867g3AZ7Opn8.jpg)
Classic 350 BS6 की एक्स शोरूम कीमत अब 1.59 लाख रुपये हो गई है. पहले यह कीमत 1.57 लाख रुपये थी. Classic 350 बाइक कई रंगों और सिंगल चैनल एबीएस व ड्युअल चैनल एबीएस विकल्प में उपलब्ध है. बाइक की कीमत एबीएस यूनिट और रंग पर निर्भर है. उदाहरण के तौर पर 1.59 लाख रुपये कीमत सिंगल चैनल एबीएस और Redditch Red, Chestnut Red और Mercury Silver रंग वाली Classic 350 की है.
Classic Black रंग और ड्युअल चैनल एबीएस वाली Classic 350 बाइक की एक्स शोरूम कीमत अब 1.67 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.65 लाख रुपये थी. अन्य रंगों जैसे ब्लू, स्टॉर्म राइडर, ग्रे और ब्लैक रंग वाली Classic 350 की कीमतें अब 1.77 लाख से 1.84 लाख रुपये तक हैं.
Hero, Bajaj, Yamaha, Royal Enfield ने बढ़ाए दाम, 3000 रुपये तक महंगी हो गईं ये 13 शानदार बाइक्स
इंजन और पावर
BS6 Royal Enfield Bullet 350 में 346cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है. इंजन 19.1hp पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Classic 350 BS6 में 350cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 19.1hp पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us