/financial-express-hindi/media/post_banners/M9rwehqoEbZMOmO7kZfv.jpg)
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने Bullet 350 का BS-VI वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम मुंबई कीमत अब 3500 रुपये बढ़कर 1.21 लाख रुपये हो गई है. इस बाइक का एक और ट्रिम Bullet 350 ES है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये है. नए मॉडल्स की डिलीवरी लॉकडाउन हटने के बाद शुरू होने की संभावना है. यह भी हो सकता है कि यह मई से शुरू हो. बुलेट बाइक रॉयल एनफील्ड का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट है. हालांकि कंपनी ने बुलेट 500 को बंद कर दिया है.
इंजन और पावर
नई बुलेट 350 BS-VI में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी है. इसका वजन 191kg है, जो कि BS-IV वर्जन से 6 किलो ज्यादा है. बाइक में एयर कूल्ड, 346cc इंजन दिया गया है. यह 19.1hp पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि यह पावर आउटपुट BS-IV वर्जन से 1 hp कम है. बुलेट 350 BS-VI में 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल हुआ है.
लॉकडाउन में एक्सपायर हो रहा है DL, व्हीकल फिटनेस सर्टिफिकेट? न हों परेशान, सरकार ने बढ़ाई वैधता
व्हीलबेस बढ़ा, फ्यूल टैंक कैपेसिटी घटी
बुलेट 350 के फीचर्स में BS-VI वर्जन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि व्हीलबेस अब 25 mm और बाइक की लंबाई कुछ mm ज्यादा है. कंपनी ने नए मॉडल में फ्यूल टैंक की क्षमता को 14 लीटर से घटाकर 13.5 लीटर कर दिया है. ग्राउंड क्लियरेंस पहले की तरह समान यानी 135 mm है. बुलेट 350 BS-VI में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है, वहीं बुलेट 350 ES BS-VI में इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी है.