scorecardresearch

Royal Enfield Bullet 350 कल होगी लॉन्च, कीमत 1.70 लाख रुपये, चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी डिटेल

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड कल नई पीढ़ी की बुलेट 350 (Bullet 350) लॉन्च करेगी. नई बुलेट 350 के लॉन्च की काफी लंबे समय से उम्मीद की जा रही थी.

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड कल नई पीढ़ी की बुलेट 350 (Bullet 350) लॉन्च करेगी. नई बुलेट 350 के लॉन्च की काफी लंबे समय से उम्मीद की जा रही थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350: इसके लॉन्च से पहले, चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से मोटरसाइकिल का जमकर प्रचार किया. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड कल नई पीढ़ी की बुलेट 350 (Bullet 350) लॉन्च करेगी. नई बुलेट 350 के लॉन्च की काफी लंबे समय से उम्मीद की जा रही थी. इसके लॉन्च से पहले, चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से मोटरसाइकिल का जमकर प्रचार किया. आइए देखें कि नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Royal Enfield Bullet 350: डिज़ाइन

क्लासिक रीबॉर्न की तरह, नई पीढ़ी की बुलेट 350 सूक्ष्म स्टाइलिंग अपडेट के साथ अपने फॉलो-अप के समान समग्र डिजाइन को आगे बढ़ाएगी. हाल के सोशल मीडिया टीज़र में सबसे ज्यादा हाइलाइट किया विजुअल फीचर नया 3डी रॉयल एनफील्ड साइन है. इससे गाड़ी की रॉयल्टी और बढ़ जाती है. बुलेट को अब क्लासिक रीबॉर्न की तरह ही गोल टेललाइट मिलेगी.

Advertisment

Also Read: Digital Payment: भारतीय स्टार्टअप Porxgy ने लॉन्च किया UPI watch, कीमत 1000 रुपये, स्ट्रीट वेंडर्स को होगा ऐसे फायदा

Royal Enfield Bullet 350: नई बुनियाद

नई बुलेट 350 जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो वर्तमान में क्लासिक रीबॉर्न, मेटियोर और हंटर जैसे अन्य 350 सीसी मॉडल पर आधारित है. ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक के साथ आता है. मोटरसाइकिल ट्यूब वाले टायरों के साथ 18 इंच के फ्रंट और रियर वायर-स्पोक अलॉय व्हील पर चलेगी. इसके अलावा, टायर आउटगोइंग यूनिट के टायरों की तुलना में अधिक मोटे दिखाई देते हैं.

Royal Enfield Bullet 350: स्पेक्स, फीचर्स

नई बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो नई पीढ़ी की बुलेट में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ओडोमीटर, फ्यूल गेज और एक सर्विस रिमाइंडर के साथ एक डिजिटल इनसेट मिलेगा. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलने की उम्मीद है.

Royal Enfield Bullet 350: कीमतें

लॉन्च के बाद, उम्मीद है कि नई बुलेट 350 की कीमतें लगभग 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी. यह हंटर 350 के बाद एनफील्ड की दूसरी सबसे किफायती मोटरसाइकिल बन जाएगी.

Royal Enfield Himalayan