/financial-express-hindi/media/post_banners/7Hi0AHFJeGUOFk1GyXNX.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/25nAw7GbkiTdUCZyxr52.jpg)
Royal Enfield ने Bullet Trials 350 और Bullet Trials 500 बाइक्स को भारत में बंद कर दिया है. इन्हें पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब एक साल के अंदर ही कंपनी ने इन बाइक्स को बंद कर दिया है. इसकी वजह है कि ये दोनों बाइक ग्राहकों को लुभाने में नाकामयाब रही हैं. एक बड़ी वजह यह है कि ये दोनों सिंगल सीटर मॉडल थे.
Trials 350 और Trials 500 को रॉयल एनफील्ड ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से भी हटा दिया है. वहीं दूसरी ओर Bullet 350 BSVI दौर में भी अपना रास्ता तैयार कर रही है. लेकिन Bullet 500 ऐसा नहीं कर सकेगी क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने पूरे 500cc लाइनअप को खत्म करने का फैसला किया है.
इतनी थी कीमत
Royal Enfield Bullet Trials 350 और Trials 500 में बुलेट 350 और बुलेट 500 वाले इंजन ही थे. गियरबॉक्स भी 5 स्पीड यूनिट था. Bullet Trials 350 को भारत में 1.62 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं Bullet Trials 500 की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.07 लाख रुपये थी.
Mahindra Bolero BS-VI लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल; जानें कीमत और फीचर्स
अब केवल BSVI बाइक्स बेच रही कंपनी
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि उसका BSIV स्टॉक खत्म हो चुका है और अब कंपनी अपनी डीलरशिप्स पर केवल बीएस6 बाइक्स बेच रही है. रॉयल एनफील्ड पहली कंपनी है, जो पूरी तरह से BSVI व्हीकल्स पर शिफ्ट हो चुकी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us