/financial-express-hindi/media/media_files/EGiqrV35qFe705OwTVAL.jpg)
Royal Enfield Classic 350 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में 5 वेरिएंट में पेश किया गया है. (Image: Royal Enfield)
Royal Enfield Classic 350 launched at Rs 2 lakh: रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 लॉन्च की. अपडेटेड बाइक की कीमत 1,99,500 रुपये से शुरू है. लॉन्च के साथ ही नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. आज यानी रविवार 1 सितंबर से टेस्ट राइड शुरू होगी.
अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्रोम विकल्प शामिल है. कंपनी ने अपनी अपडेटेड क्लासिक 350 बाइक को नए वेरिएंट और नए कलर विकल्प पेश किया है. इसके अलावा इसमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. रॉयल एनफील्ड ने इस साल 12 अगस्त को क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठाया था लेकिन 30 अगस्त तक नई बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया था.
Updated Classic 350: नई बाइक की वेरिएंट के आधार पर कीमत
भारतीय बाजार में अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1,99,500 रुपये से शुरू है. नई क्लासिक अपनी मौजूदा मॉडल से महंगी है. लिस्ट में वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.
2024 Classic 350 | Prices | Old Classic 350 | Prices |
Heritage | Rs 1,99,500 | Redditch Red and Redditch Grey | Rs 1,93,080 |
Heritage Premium | Rs 2,04,000 | Halcyon Black and Halcyon Green (single-channel ABS) | Rs 1,95,919 |
Signals | Rs 2,16,000 | Halcyon Black and Halcyon Green (dual-channel ABS) | Rs 2,02,094 |
Dark | Rs 2,25,00 | Signals Desert Sand and Signals Marsh Grey | Rs 2,13,852 |
Chrome | Rs 2,30,000 | Dark Stealth Black and Gunmetal Grey | Rs 2,20,991 |
Chrome Bronze and Chrome Red | 2,24,755 |
Also read : LPG Price Hike: आज से 39 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, आपके शहर में कितनी हो गई कीमत
2024 Royal Enfield Classic 350: नई बाइक में मिलते हैं ये लेटेस्ट फीचर
क्लासिक 350 लेटेस्ट फीचर को शामिल करते हुए अपनी रेट्रो विरासत के प्रति सच्चा है. रॉयल एनफील्ड 350cc अब एडवांस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी पायलट लैंप से लैस है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के नीचे एलसीडी पर गियर पोजिशन इंडिकेटर लगे हैं. प्रीमियम डार्क और एमराल्ड (क्रोम) वेरिएंट ट्रिपर नेविगेशन पॉड, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर और एलईडी संकेतक जैसी अतिरिक्त स्टैंडर्ड फीचर के साथ आती है.
New Royal Enfield Classic 350: इंजन स्पेसिफिकेश और मुकाबला
नई क्लासिक 350 में पहले की तरह अब भी सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित 349cc जे सीरीज इंजन को बरकरार रखा गया है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 20.2bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें सीट की ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और 13-लीटर ईंधन टैंक है. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध जावा 350, होंडा सीबी350 जैसी बाइक से है.