/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/sgcPuNgMUaxUpbrmjO89.jpg)
Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ब्लैक क्रोम. (Image: Royal Enfield)
Royal Enfield Classic 650 Launched in India: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक क्लासिक (Royal Enfield Classic 650) को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. पिछले साल इटली में आयोजित EICMA मोटर शो में कंपनी की यह बाइक नजर आई थी.
वेरिएंट और कीमत
भारतीय बाजार में इस बाइक को चार विकल्प में पेश किया गया है. यहां वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.
- ब्रंटिंगथोरपे ब्लू - 3.37 लाख रुपये
- वल्लम रेड - 3.37 लाख रुपये
- टील - 3.41 लाख रुपये
- ब्लैक क्रोम - 3.50 लाख रुपये
नई बाइक की बुकिंग शुरू, अप्रैल से होगी डिलीवरी
इस बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी. इसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.
नई बाइक में मिलते हैं ये फीचर
डिजाइन की बात करें तो Royal Enfield Classic 650 काफी हद तक Classic 350 से मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आया ये पावरट्रेन 47hp पावर और 52.3Nm टॉर्क जनरेट करता है. Classic 650 का वजन 243 किलोग्राम है और इसमें 14.8 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसका सीट की ऊंचाई 800 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 154 मिमी है. इसमें वही फीचर्स हैं जो Classic 350 में मिलते हैं, जैसे ट्रिपर नेविगेशन और USB चार्जर. इसमें MRF नाइलोहाई टायर और शॉटगन जैसा सस्पेंशन भी है.