scorecardresearch

New Royal Enfield Himalayan 450 की खूबियों से उठा पर्दा, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल

New Royal Enfield Himalayan 450 आधिकारिक तौर पर 7 नवंबर को लॉन्च होगी. नई एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध KTM Adventure 390, Yezdi Adventure और Triumph Scrambler 400 X जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

New Royal Enfield Himalayan 450 आधिकारिक तौर पर 7 नवंबर को लॉन्च होगी. नई एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध KTM Adventure 390, Yezdi Adventure और Triumph Scrambler 400 X जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Royal Enfield Himalayan 450 | 2024 Royal Enfield Himalayan 450 | Royal Enfield Himalayan 450

New Royal Enfield Himalayan 450: अगले हफ्ते इस नई एडवेंचर बाइक की कीमतों से पर्दा उठेगा. (Express Photo)

Upcoming Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग बाइक- हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ हफ्तों से ये बाइक काफी सुर्खियों में रही है. अगले हफ्ते में इस नई एडवेंचर बाइक की कीमतों से पर्दा उठेगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले आइए एक नज़र नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में दिए गए अहम फीचर पर डालते हैं.

Royal Enfield Himalayan 450: वेरिएंट और कलर विकल्प

रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन को तीन वेरिएंट- बेस, पास और समिट में पेश करेगी. बेस वेरिएंट सिंगल काजा ब्राउन शेड में उपलब्ध होगी, जबकि मिड-स्पेक Pass वेरिएंट दो कलर विकल्प- स्लेट हिमालयन सॉल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू कलर में आएगी. टॉप समिट वेरिएंट दो कलर विकल्प- हैनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisment

Also Read: Citroen C3 Aircross पर भारी बचत का मौका, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट

Royal Enfield Himalayan 450: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के इंजन को लेकर काफी चर्चाएं हुई. एडवेंचर बाइक के अपकमिंग अवतार में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 452cc का इंजन लगा होगा. बिल्कुल नए इंजन को शेरपा 450 नाम से जाना जाता है.नई एडवेंचर बाइक का ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 40PS पावर और 40Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए लेटेस्ट 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Royal Enfield Himalayan 450: फीचर्स

नई हिमालयन 450 निश्चित रूप से रॉयल एनफील्ड की सबसे फीचर रिच बाइक है, जिसमें फुल-एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर शामिल हैं. हालांकि, इसमें सबसे अहम फीचर डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो गूगल मैप्स द्वारा संचालित इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेबैक पैक है.

इसके अलावा इसमें सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, दो राइड मोड- परफॉर्मेंस और इको के साथ वायर बाय राइड और स्विचेबल रियर एबीएस जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

Royal Enfield Himalayan 450: हार्डवेयर

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक नया स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम है, जिसमें ट्विन-साइडेड स्विंगआर्म है, जो नए शोवा-सोर्स्ड सस्पेंशन सेटअप पर बैठता है, जिसमें 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर मोनोशॉक शामिल है, ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm फ्रंट और 270mm रियर रोटर दिए गए हैं. नई हिमालयन में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो डुअल पर्पस ट्यूबलेस टायर्स से लैस है.

Royal Enfield Royal Enfield Himalayan 450