/financial-express-hindi/media/post_banners/KEXZhKdl7hfm77sptXR5.jpg)
Royal-Enfield-Hunter-350 Price Hike: हंटर 350 के कुछ वेरिएंट के लिए 3000 रुपये अधिक चुकाने होंगे. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
Royal Enfield Hunter 350 Price Hike: रॉयल एनफील्ड ने अपनी हंटर (Royal Enfield Hunter 350) बाइक को भारतीय बाजार में अगस्त 2022 में पेश किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी की यह बाइक ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. चेन्नई स्थित यह दोपहिया वाहन निर्माता की सबसे सस्ती पेशकश अब महंगी हो गई है. दरअसल कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यहां इस बाइक के नई और पुरानी कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ldwtwRkIHhoAI38pINC1.jpg)
Royal Enfield Hunter 350: नई और पुरानी कीमतें
Hunter 350 वेरिएंट | नई कीमत | पुरानी कीमत | अंतर |
Retro Hunter Factory Series | 1.49 लाख रुपये | 1.49 लाख रुपये | कोई अंतर नहीं |
Metro Hunter Dapper Series | 1.70 लाख रुपये | 1.67 लाख रुपये | 3000 रुपये |
Metro Hunter Rebel Series | 1.75 लाख रुपये | 1.72 लाख रुपये | 3000 रुपये |
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो ट्रिम लेवल- रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है. बाजार में कंपनी की इस बाइक को 3 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया हैं. हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमतें अब 1.49 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये के बीच हैं. यह बाजार में उपलब्ध TVS Ronin, Jawa 43, Honda CB350RS जैसे दोपहिया वाहनों को टक्कर देती है.
Royal Enfield Hunter 350: इंजन और गियरबॉक्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mfLkTnewrGUEnfze9nqH.jpg)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड और एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित 349cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp का पावर और 4,000 RPM पर अधिकतम 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि हंटर 350 एक लीटर फ्यूल में 36.2 किलोमीटर का माइलेज देती है.
बाजार में जल्द आने वाली है ये नई रॉयल एनफील्ड
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ldwtwRkIHhoAI38pINC1.jpg)
रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में कुछ मोस्ट अवेटेड बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की अपकमिंग लिस्ट में नई पीढ़ी की बुलेट 350 और हिमालयन 450 शामिल हैं, जिनके इस साल के भीतर बाजार में आने की संभावना है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के फुली-फेयर्ड वर्जन पर आधारित 450cc नग्न रोडस्टर पर भी काम कर रही है.