scorecardresearch

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650, भारत में अगले हफ्ते होगी पेश, ये रह सकती है कीमत

कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अमेरिका में लॉन्च किया है.

कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अमेरिका में लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 unveiling in india next week expecting price

Image source: Royal Enfield

Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 unveiling in india next week expecting price Image source: Royal Enfield

Royal Enfield अपनी नई Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारत में पेश करने के लिए तैयार है. कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अमेरिका में लॉन्च किया है. यूरोप में भी इसे इसी साल EICMA में लॉन्च किया जा चुका है.

अमेरिका-यूरोप में क्या है कीमत

अमेरिका में Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 5799 डॉलर यानी 4.2 लाख रुपये और Continental GT 650 की कीमत 5999 डॉलर यानी 4.36 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisment

यूरोप में इन बाइक्स की कीमत अमेरिका से ज्यादा है. यूरोप में Interceptor 650 की कीमत 6200 यूरो यानी 5.16 लाख रुपये है, वहीं Continental GT 650 की कीमत 6400 यूरो यानी 5.33 लाख रुपये है.

भारत में कितनी रह सकती है कीमत

अब कंपनी की योजना इन बाइक्स को भारत में लॉन्च करने की है. अनुमान है कि भारत में Interceptor 650 की कीमत 2.6 लाख और Continental GT 650 की कीमत 2.8 लाख होगी. अगर ऐसा हुआ तो यह भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक्स सेगमेंट में बहुत ही कॉम्पिटीटिव प्राइस होगा क्योंकि नई लॉन्च होने वाली Royal Enfield बाइक्स अभी मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक्स से ज्यादा पावरफुल होंगी.

दोनों बाइक्स के संभावित फीचर्स

— नया 648 cc, एयर कूल्ड पैर्लल ट्विन इंजन

— बेहतर इफीशिएंसी और परफॉरमेंस के लिए फ्यूल इंजेक्शन और आॅयल कूलर जैसे मॉडर्न फीचर्स

— 46 hp @7250 rpm, 52 nm पीक टॉर्क @5250 rpm

— स्लिप असिस्टेड क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स

— टॉप स्पीड 160 kmph

— 25.5 kmpl की फ्यूल इफीशिएंसी

— ABS के साथ फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक

— कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का वजन मोटरसाइकिल का वजन 198 किलोग्राम और फ्यूल कैपेसिटी 12.5 लीटर

— इंटरसेप्टर 650 का वजन 202 किलोग्राम