scorecardresearch

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड मीटिओर का नया वेरिएंट लॉन्च, जावा 42 बॉबर से मुकाबला, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Royal Enfield Meteor 350's Aurora Variants Launched: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के नए ऑरोरा वेरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये है. अब यह क्रूजर बाइक 4 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Royal Enfield Meteor 350's Aurora Variants Launched: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के नए ऑरोरा वेरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये है. अब यह क्रूजर बाइक 4 वेरिएंट में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal Enfield Meteor 350 | Royal Enfield Meteor 350 New variants

Royal Enfield Meteor 350 खरीदारो के लिए अब कुल 12 कलर और 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. (Photo:RE Web)

Royal Enfield Introduced New Aurora variants of Meteor 350: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) की नई वेरिएंट लॉन्च हो चुकी है. लेटेस्ट वेरिएंट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इन वेरिएंट के आने से भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 अब कुल चार वेरिएंट- फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar), ऑरोरा (Aurora) और सुपरनोवा (Supernova) और 12 कलर विकल्प- ब्लैक, ब्लू, रेड और मैट ग्रीन (सिर्फ फायरबॉल वेरिएंट) में उपलब्ध है. रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक लेटेस्ट ऑरोरा वेरिएंट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में आ रही है. इसके अलावा फायरबॉल वेरिएंट चार, स्टेलर वेरिएंट तीन और सुपरनोवा वेरिएंट दो कलर में उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर सभी की कीमतें नीचे देख सकते हैं.

Royal Enfield Meteor 350: वेरिएंट के आधार पर कीमत

वेरिएंट के आधार पर चेन्नई में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये है. लेटेस्ट रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ऑरोरा भारतीय बाजार में उपलब्ध जावा 42 बॉबर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. नीचे लिस्ट में नई क्रूजर बाइक की वेरिएंट के आधार पर कीमतें दी गई है.

Advertisment
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम, चेन्नई)
फायरबॉल (Fireball)2.06 लाख
स्टेलर (Stellar)2.16 लाख
ऑरोरा (Aurora)2.20 लाख
सुपरनोवा (Supernova)2.30 लाख

फायरबॉल स्टेलर और सुपरनोवा वेरिएंट में जोड़े गए ये नए फीचर

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

मीटिओर के ऑरोरा वेरिएंट में स्पोक व्हील, ट्यूब टायर, क्रोम-फिनिश पार्ट्स, एग्जॉस्ट सिस्टम और कंपोनेंट सहित इंजन मिलते हैं. इसमें डीलक्स टूरिंग सीट, ट्रिपर नेविगेशन, एलईडी हेडलैंप और एल्यूमीनियम स्विच क्यूब्स जैसी तमाम फीचर दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड ने बाकी बचे तीनों वेरिएंट में भी कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. मीटिओर मॉडल के टॉप वेरिएंट सुपरनोवा में अब प्रीमियम एलीमेंट्स और फीचर्स के साथ एलईडी हेडलैंप और एल्यूमीनियम स्विच क्यूब्स मिलते हैं. वहीं इसके स्टेलर वेरिएंट में मानक फिटमेंट के तौर पर ट्रिपर नेविगेशन डिवाइस जोड़े गए हैं. मीटिओर का फायरबॉल वेरिएंट स्टैंडर्ड स्टॉक कलर के रुप में ब्लैक कलर के साथ आता है.

Royal Enfield royal-enfield-meteor-350