scorecardresearch

Royal Enfield ने वुमन राइडर्स के लिए उतारी अपैरल व राइडिंग गियर रेंज, कीमत 700 रु से शुरू

महिलाओं के लिए अपैरल और राइडिंग गियर रेंज में जैकेट, ट्राउजर्स, ग्लव्स, हैलमेट, टीशर्ट, शर्ट और जीन्स शामिल हैं.

महिलाओं के लिए अपैरल और राइडिंग गियर रेंज में जैकेट, ट्राउजर्स, ग्लव्स, हैलमेट, टीशर्ट, शर्ट और जीन्स शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
Royal Enfield launches its first ever apparel and riding gear range, exclusively for women in India

Royal Enfield launches its first ever apparel and riding gear range, exclusively for women in India

Royal Enfield ने सोमवार को महिलाओं के लिए पहली बार अपैरल और राइडिंग गियर रेंज को लॉन्च किया. यह ऑनलाइन store.royalenfield.com पर और ऑफलाइन दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता के चुनिंदा स्टोर्स में उपलब्ध है. महिलाओं के लिए अपैरल और राइडिंग गियर रेंज में जैकेट, ट्राउजर्स, ग्लव्स, हैलमेट, टीशर्ट, शर्ट और जीन्स शामिल हैं. इनकी कीमत 700 रुपये से 14000 रुपये तक है.

रॉयल एनफील्ड में अपैरल बिजनेस हेड पुनीत सूद का कहना है कि कंपनी मोटरसाइक्लिंग को पसंद करने वाले हर किसी को 'प्योर मोटरसाइक्लिंग' एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के आगे अपैरल और राइडिंग रेंज को सम्मिलित करती है. इसलिए महिला राइडर्स के लिए भी क्लोदिंग कलेक्शन डिजाइन करना और एक्सप्लोरेशन के उनके शौक को सपोर्ट करना रॉयल एनफील्ड के लिए एक नेचुरल स्टेप है. हमारे प्रोटेक्टिव व लाइफस्टाइल अपैरल सुरक्षा, आराम और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. महिलाओं के लिए लॉन्च की गई रेंज में भी इसका ध्यान रखा गया है.

Advertisment

रेंज में अलग-अलग प्रॉडक्ट की कीमतें

आगे कहा कि महिलाओं के लिए अपैरल और राइडिंग गियर रेंज के पहले कलेक्शन में समर मेश सूट और थ्री लेयर ऑल वेदर राइडिंग सूट भी शामिल है. इस रेंज में लेदर डिटेल्स के साथ एक कोटेड कॉटन जैकेट भी है. कुछ क्लासिक लेदर जैकेट भी हैं, जिनमें आर्मर्स रखने की सुविधा है.

  • कॉटन राइडिंग जैकेट्स- 5800 रु
  • समर मेश राइडिंग जैकेट- 7000 रु
  • राइडिंग थ्री लेयर, ऑल वेदर राइडिंग जैकेट- 14000 रु
  • समर मेश राइडिंग ट्राउजर- 6500 रु
  • ऑल वेदर राइडिंग ट्राउजर- 9500 रु
  • समर राइडिंग ग्लव्स- 2500 रु
  • लेदर राइडिंग ग्लव्स- 3300 रु
  • फुल फेस हेलमेट्स- 3700 रु
  • ओपन फेस हेलमेट्स- 2700 रु
  • लाइफस्टाइल लेदर जैकेट्स- 9900-10900 रु
  • टीशर्ट्स- 700-1100 रु
  • शर्ट्स- 2300-2500 रु
  • शॉर्ट्स- 1500-1600 रु
  • बॉटम्स (जीन्स/ट्राउजर्स)- 2400-2600 रु