scorecardresearch

Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रु से शुरू; Jawa Forty Two, Honda H’ness CB350 से कड़ी टक्कर

Royal Enfield Meteor 350 Launch: इस मोटरसाइकिल का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था.

Royal Enfield Meteor 350 Launch: इस मोटरसाइकिल का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रु से शुरू; Jawa Forty Two, Honda H’ness CB350 से कड़ी टक्कर

Royal Enfield Meteor 350 Launch Today: रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल को आज लॉन्च कर दिया गया. इस मोटरसाइकिल का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. Meteor 350 का मुकाबला Jawa Forty Two, Bajaj Dominar 250 और नई लॉन्च Honda H’ness CB350 से रहेगा.

Meteor 350 रॉयल एनफील्ड के जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म रॉयल एनफील्ड की आने वाली कई बाइक्स में इस्तेमाल होने वाला है. Royal Enfield Meteor 350, थंडरबर्ड 350X को रिप्लेस करेगी. Royal Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट फायरबॉल, सुपरनोवा और स्टैलर में आएगी. बाइक की बुकिंग और डिलीवरी आज से शुरू हो गई है. इसके साथ 3 साल की वॉरंटी रहेगी. फ्यूल टैंक 15 रंगों में उपलब्ध होगा.

Advertisment

publive-image

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Royal Enfield Meteor 350 में नया J सीरीज 349cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 20 hp पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. Meteor 350 में गियरबॉक्स 5-speed होगा.

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कौन ज्यादा प्रीमियम

संभावित फीचर्स

रॉयल एनफील्ड में Meteor 350 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न बाई टर्न नेविगेशन असिस्ट मिल सकता है. इस बाइक में कई पसर्नलाइजेशन विकल्प मिलेंगे. बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेट दिया जा सकता है. इसमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर रहेगा.