scorecardresearch

Royal Enfield Scram 411 भारत में अगले महीने देगी दस्तक, जानें संभावित कीमत समेत बाइक से जुड़ी पूरी डिटेल

Royal Enfield अगले महीने की शुरुआत में भारत में Scram 411 को लॉन्च करेगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है.

Royal Enfield अगले महीने की शुरुआत में भारत में Scram 411 को लॉन्च करेगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Royal Enfield Scram 411

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार में हिमालयन-बेस्ड Scram 411 बाइक को अगले महीने यानी मार्च 2022 में लॉन्च करने जा रही है.

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार में हिमालयन-बेस्ड Scram 411 बाइक को अगले महीने यानी मार्च 2022 में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अब तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है. अपकमिंग Royal Enfield Scram 411 को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. कंपनी ने कहा है कि इसे अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा. यहां हमने 5 ऐसी खासियतें बताई हैं, जिनकी नई Royal Enfield Scram 411 बाइक में होने की उम्मीद है.

कॉस्मेटिक अपडेट

publive-image
Advertisment

नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हो सकते हैं, जो इसे हिमालयन से अलग करेंगे. उदाहरण के लिए, जहां हिमालयन में एक लंबी विंडस्क्रीन मिलती है, वहीं Scram 411 में केवल एक छोटा सा वाइज़र मिलेगा, और वह भी एक एक्सेसरी के रूप में. इसके अलावा, इसमें सिंगल-पीस सीट, हेडलैंप के चारों ओर एक कास्ट मेटल काउल, एक एल्युमिनियम सेंप गार्ड समेत और भी बहुत कुछ होगा.

Renault के इस मॉडल की बिकीं एक लाख से ज्यादा कारें, कंपनी ने इस मौके पर लॉन्च किया लिमिटेड एडीशन

इंजन और गियरबॉक्स

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, हिमालयन के साथ अपने हार्डवेयर और मैकेनिकल साझा करेगी. Scram 411 में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा. यह मोटर हिमालयन में 24.4 hp की पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

अपडेटेड साइकिल पार्ट्स

साइकिल पार्ट्स की बात करें तो Royal Enfield Scram 411 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा. ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक होंगे. हालांकि, इसमें हिमालयन के 21-इंच यूनिट की तुलना में छोटा 19-इंच का फ्रंट टायर मिलेगा, जबकि पिछला टायर वही 17-इंच वाला होगा.

2022 Maruti Suzuki Baleno 23 फरवरी को होगी लॉन्च, नए मॉडल में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

मिलेंगे कई नए फीचर्स

publive-image

आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ ऑफसेट स्पीडोमीटर मिलने की संभावना है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नई कलर स्कीम्स का एक समूह भी मिलेगा.

लॉन्च डेट और कीमत

रॉयल एनफील्ड अगले महीने की शुरुआत में भारत में Scram 411 को लॉन्च करेगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक की टक्कर का कोई और बाइक भारत में नहीं है. हालांकि इन-डायरेक्टली इसका मुकाबला Bajaj Dominar 250, Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइक्स से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Royal Enfield Royal Enfield Scram 411 Auto Industry Upcoming Bikes In India