scorecardresearch

RE Scrambler (Sherpa) 650 Spied: टेस्टिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर (शेरपा) 650 आई नजर, नई बाइक में हो सकती हैं ये खूबियां

Royal Enfield Scrambler (Sherpa) 650: हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (शेरपा) 650 को टेस्टिंग के दौरान देश में नजर आई है.

Royal Enfield Scrambler (Sherpa) 650: हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (शेरपा) 650 को टेस्टिंग के दौरान देश में नजर आई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal-Enfield-Scrambler-650

रॉयल एनफील्ड निकट भविष्य में भारतीय बाजार में कई नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Royal Enfield Scrambler (Sherpa) 650 Spied: रॉयल एनफील्ड निकट भविष्य में भारतीय बाजार में कई नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही कंपनी नई स्क्रैम्बलर को शामिल कर अपनी खास रेंज 650cc के गाड़ियों का विस्तार करेगी. हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (शेरपा) 650 को टेस्टिंग के दौरान देश में नजर आई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस अपकमिंग बाइक में कई खास फीचर्स देखने को मिल सकती है.

Royal Enfield Scrambler 650: हो सकती हैं ये खूबियां

रॉयल एनफील्ड की आने वाली स्क्रैंबलर 650 को शेरपा 650 (Sherpa 650) नाम दिए जाने की संभावना है. डिजाइन की बात की जाए तो नई बाइक हंटर 350 (Hunter 350) और इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) से काफी मिलती जुलती हो सकती है. रॉयल एनफील्ड के इस स्क्रैम्बलर बाइक में LED हेडलैंप, लॉन्ग सिंगल पीस सीट, दमदार एग्जॉस्ट, अलॉय या स्पोक व्हील्स का विकल्प और ढेर सारी एक्सेसरीज देखने को मिल सकती हैं.

Advertisment

2023 Bajaj Pulsar 220F: नए फीचर से लैस बजाज पल्सर 220F लॉन्च, कीमत 1.40 लाख, चेक करें खूबियां

Royal Enfield Scrambler 650: इंजन और गियरबॉक्स

इंटरसेप्टर (Interceptor), कॉन्टिनेंटल (Continental) और सुपर मीटिओर (Super Meteor) के बाद 650cc इंजन से लैस भारत की चौथी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल शेरपा 650 होगी. उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 में पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड 650cc का इंजन दिया गया होगा. यह इंजन 46.3 bhp का पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया होगा.

Rahul Gandhi disqualified : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, प्रियंका गांधी ने कहा-हमारी रगों में शहीदों का खून, हम डरने वाले नहीं

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक

बिल्कुल नई सुपर मीटिओर 650 (Super Meteor 650) और इंटरसेप्टर (Interceptor) व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड इस कैलेंडर ईयर यानी 2023 में भारत में कई और बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी अपनी न्यू जनरेशन बुलेट 350, शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर यानी शेरपा 650 और हिमालयन 450 पर काम कर रही है. इस साल रॉयल एनफील्ड की अगली बड़ी पेशकश Himalayan ADV वर्जन हो सकती है.

Royal Enfield